संरक्षा आयुक्त (रेलवे) ने किया करैला रोड-शक्तिनगर रेलखंड दोहरीकरण परियोजना पूर्ण

संरक्षा आयुक्त (रेलवे) ने किया अनपरा-अनपरा रोड रेलखंड का निरीक्षण
हिन्द भास्कर ब्यूरो
सोनभद्र
संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी सर्किल, कोलकाता सुवोमोय मित्रा, द्वारा बुधवार 04.12.2024 को धनबाद मंडल के 32 किमी लंबे करैला रोड-शक्तिनगर दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत 4.8 किमी लंबे नव-दोहरीकृत अनपरा-अनपरा रोड रेलखंड का निरीक्षण किया गया ।
इस दौरान अनपरा-अनपरा रोड रेलखंड के बीच नव दोहरीकृत लाइन का मोटर ट्रॉली निरीक्षण एवं सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल भी किया गया । इस अवसर पर धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा तथा निर्माण विभाग तथा धनबाद मंडल के उच्चाधिकारीगण भी उपस्थित थेl
32 किलोमीटर लंबे करैला रोड-शक्तिनगर दोहरीकरण परियोजना के तहत लगभग 27 किमी का कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका था । बुधवार को 4.8 किमी लंबे अनपरा-अनपरा रोड रेलखंड के सीआरएस निरीक्षण के साथ ही यह परियोजना पूर्ण गया है। उक्त जानकारी सरस्वती चन्द्र
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हाजीपुर मंडल ने दी।
What's Your Reaction?






