संरक्षा आयुक्त (रेलवे) ने किया करैला रोड-शक्तिनगर रेलखंड दोहरीकरण परियोजना पूर्ण

Dec 5, 2024 - 23:21
 0  13
संरक्षा आयुक्त (रेलवे) ने किया  करैला रोड-शक्तिनगर रेलखंड दोहरीकरण परियोजना पूर्ण

संरक्षा आयुक्त (रेलवे) ने किया अनपरा-अनपरा रोड रेलखंड का निरीक्षण

हिन्द भास्कर ब्यूरो 

सोनभद्र 

 संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी सर्किल, कोलकाता सुवोमोय मित्रा, द्वारा बुधवार 04.12.2024 को धनबाद मंडल के 32 किमी लंबे करैला रोड-शक्तिनगर दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत 4.8 किमी लंबे नव-दोहरीकृत अनपरा-अनपरा रोड रेलखंड का निरीक्षण किया गया ।

इस दौरान अनपरा-अनपरा रोड रेलखंड के बीच नव दोहरीकृत लाइन का मोटर ट्रॉली निरीक्षण एवं सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल भी किया गया । इस अवसर पर धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा तथा निर्माण विभाग तथा धनबाद मंडल के उच्चाधिकारीगण भी उपस्थित थेl

32 किलोमीटर लंबे करैला रोड-शक्तिनगर दोहरीकरण परियोजना के तहत लगभग 27 किमी का कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका था । बुधवार को 4.8 किमी लंबे अनपरा-अनपरा रोड रेलखंड के सीआरएस निरीक्षण के साथ ही यह परियोजना पूर्ण गया है। उक्त जानकारी सरस्वती चन्द्र 

 मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हाजीपुर मंडल ने दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow