इंडियन काउंसिल ऑफ़ सोशल साइंस रिसर्च डॉक्टोरल फैलोशिप प्राप्त कर बढ़ाया क्षेत्र का मान

Dec 4, 2024 - 20:47
 1  43
इंडियन काउंसिल ऑफ़ सोशल साइंस रिसर्च डॉक्टोरल फैलोशिप  प्राप्त कर बढ़ाया क्षेत्र का मान

शक्तिनगर के रंजीत राय का आईसीएसएसआर पोस्टडॉक्टोरल फेलोशिप के लिए चयन। 

सोनभद्र के जनजातीय समुदाय को अपने रिसर्च से दिलाएंगे अंतरराष्ट्रीय पहचान। 

हिन्द भास्कर ब्यूरो

सोनभद्र

भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद ( ICSSR : इंडियन काउंसिल ऑफ़ सोशल साइंस रिसर्च ) डॉक्टोरल फैलोशिप 2024-25 के जारी परिणाम में सोनभद्र जिले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्बेडकर नगर ग्राम निवासी रंजीत कुमार राय का चयन हुआ है। वर्तमान में काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जन संप्रेषण विभाग में शोध छात्र के रूप में रंजीत राय अध्यनरत हैं।

बीएचयू से पत्रकारिता विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री लेने के बाद रंजीत कुमार राय सोनभद्र और सिंगरौली जिले के सीमावर्ती क्षेत्र उर्जांचल में चार वर्षों तक पत्रकारिता को प्रारंभिक गुर सीखे और राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा नेट-जेआरएफ में सफल चयन उपरांत शोधार्थी के रूप में अध्यनरत हैं। 

बेटे पर गर्व 

आईसीएसएसआर जैसे देश के प्रतिष्ठित फेलोशिप के लिए रंजीत राय का चयन क्षेत्र के युवाओ के लिए प्रेरणा का काम करेगा। छात्र जीवन में एक घटना के कारण दिव्यांगता जैसी विभिषिका झेलने के बाद भी रंजीत राय की शैक्षणिक उपलब्धियां आज के दौर में क्षेत्र के छात्र-छात्राओं में उच्च शिक्षा के प्रति रुचि पैदा करने में निश्चित ही सहायक होंगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow