दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंच रहे हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल

दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंच रहे हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल

Aug 24, 2025 - 13:33
 0  13
दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंच रहे हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल दो दिन लखनऊ में रहेंगे और यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। राजभवन हिमाचल से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 26 अगस्त की सुबह लखनऊ पहुंचेंगे।

जानकारी के अनुसार राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल सबसे पहले श्री हनुमान सेतु मंदिर जाकर श्री हनुमान जी के दर्शन करेंगे उसके बाद निमिषारण्य वीवीआईपी गेस्टहाऊस में विश्राम करेंगे। यहां से वह उत्तर प्रदेश के विधान सभा अध्यक्ष के आमंत्रण पर विधान भवन जाएंगे ।

उत्तर प्रदेश विधान भवन के आधुनिकीकरण का अवलोकन और विमर्श के साथ उसी स्थल पर ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्रित संस्कृति पर्व के विशेष अंक के लोकार्पण का कार्यक्रम है। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल संस्कृति पर्व के संरक्षक हैं। दूसरे दिन 27 अगस्त को महामहिम सुबह भूतनाथ मंदिर जाएंगे।

दिन में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में उनका विशेष कार्यक्रम है। उसी दिन शाम को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। गोरखपुर में रात्रि विश्राम के बाद वह दूसरे दिन कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 29 अगस्त की सुबह राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow