रजनीश गुप्ता ने पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबंधक का पदभार ग्रहण किया

रजनीश गुप्ता ने पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबंधक का पदभार ग्रहण किया

May 10, 2025 - 00:19
 0  69
रजनीश गुप्ता ने पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबंधक का पदभार ग्रहण किया

अमिताभ चौबे की रिपोर्ट

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- पूर्वाेत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल में रजनीश गुप्ता ने अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) का पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले ये अनुसंधान, अभिकल्प एवं मानक संगठन (RDSO) लखनऊ में कार्यकारी निदेशक (सिग्नल एवं टेलीकॉम) के पद पर कार्यरत थे, जहाँ इन्होने अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाओं का सफल संचालन किया।

रजनीश गुप्ता भारतीय रेलवे सेवा (IRSSE) के वर्ष 1999 बैच के अधिकारी हैं। इन्होंने आई.आई.टी. रूड़की से इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार अभियांत्रिकी में स्नातक उपाधि प्राप्त की तथा इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB), मोहाली से पब्लिक पॉलिसी में एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम तथा IGNOU से मनोविज्ञान और लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर डिग्रियाँ भी अर्जित की हैं।

वर्तमान में ये बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (BIMTECH) से ऑर्गनाइजेशनल बिहेवियर एवं मानव संसाधन प्रबंधन विषय में कार्यकारी फेलोशिप कार्यक्रम में शोधरत हैं। उनके शैक्षणिक उत्कर्ष को अंतरराष्ट्रीय पहचान तब मिली जब वे प्रतिष्ठित फुलब्राइट एंड नेहरू विजिटिंग स्कॉलर के रूप में इंडियन यूनिवर्सिटी ब्लूमिंगटो USA में लोक प्रशासन एवं संगठनात्मक व्यवहार पर शोध के लिए चयनित हुए। यह उपलब्धि भारतीय रेलवे से जुड़े सीमित अधिकारियों को प्राप्त है।

रेलवे सेवा के दौरान इन्होंने उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के अनेक मंडलों में कार्यकारी अभियंता, वरिष्ठ मंडल अभियंता (सिग्नल व टेलीकॉम), तथा निर्माण परियोजना प्रमुख जैसे महत्त्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। इन्होंने उत्तर भारत के 50 से अधिक स्टेशनों पर सिग्नलिंग प्रणाली के आधुनिकीकरण, डिजिटलीकरण एवं मानकीकरण के कार्यों का सफल नेतृत्व किया है। इनको मानव संसाधन विकास, सार्वजनिक सेवा प्रेरणा, तथा आयोजनात्मक व्यवहार के क्षेत्र में गहन शोध एवं अध्यापन का अनुभव है।

इन्होंने राष्ट्रीय रेल अकादमी (NAIR), वडोदरा में प्रोफेसर के रूप में 2500 से बहुत से अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया है और IIM नागपुर, IRITM तथा CII जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में व्याख्यान दिए हैं। इनके शोध कार्यों को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मान्यता प्राप्त हुई है तथा इन्होंने ABDC सूचीबद्ध जर्नल्स में कई शोध पत्र प्रकाशित किए हैं। इनको वर्ष 2022 में BIMTECH में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र पुरस्कार भी प्राप्त हुआ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow