उत्तर रेलवे मे सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन पर केंद्रित विश्व पर्यावरण दिवस अभियान की शुरुआत

उत्तर रेलवे मे सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन पर केंद्रित विश्व पर्यावरण दिवस अभियान की शुरुआत

May 23, 2025 - 14:20
 0  75
उत्तर रेलवे मे सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन पर केंद्रित विश्व पर्यावरण दिवस अभियान की शुरुआत

अमिताभ चौबे की रिपोर्ट

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- पूरी दुनिया 5 जून को “विश्व पर्यावरण दिवस” के रूप मानती है। इसी क्रम में उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल में 22 मई से 5 जून 2025 तक “विश्व पर्यावरण दिवस अभियान” का शुरुआत मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर किया गया है । जिसके तहत रेलवे कॉलोनियों मे स्वच्छता कार्यक्रम, जागरूकता रैलियाँ, वृक्षारोपण और प्लास्टिक कचरे के प्रबंधन से जुड़ी गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है l यह अभियान विशेष रूप से सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन पर केंद्रित है।

अभियान की शुरुआत वाराणसी कैंट स्टेशन पररेलवे कॉलोनी स्थित स्वास्थ्य केंद्र से हुई, जहाँ वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ0 कृष्ण मोहन मिश्रा ने कॉलोनीवासियों एवं उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई एवं लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने और स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प दिलाया तथा पर्यावरण संतुलन बनाए रखने और प्लास्टिक प्रदूषण से होने वाले खतरों पर प्रकाश डाला।

सुल्तानपुर व जौनपुर रेलवे स्टेशनों पर स्थित रेलवे कॉलोनियों में घर-घर जाकर कॉलोनी निवासियों को सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में जानकारी दी गई और पैंपलेट बांटे गए एवं स्वास्थ्य केंद्र सुल्तानपुर में मरीजों और रेलवे कर्मचारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में सचेत किया गया। मण्डल के अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों और सफाई कर्मचारियों ने पर्यावरण की रक्षा के लिए शपथ ग्रहण की एवं उन्हे एकल प्लास्टिक उपयोग के बारे में बताया गया तथा इसके संबंध में जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें सफाईकर्मी और रेलवे कर्मचारियों ने भाग लिया।

हरित क्रांति का प्रतिनिधित्व करने वाला यह दिवस सम्पूर्ण विश्व में हरित क्रांति की महत्ता, योग्यता एवं अनिवार्यता का सन्देश प्रदान करता है। उत्तर रेलवे का यह प्रयास न केवल रेलवे परिसर को स्वच्छ और हरित बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि आम नागरिकों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का माध्यम बन रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow