धूम धाम से मना ट्रांसगोमती जनकल्याण महासमिति का होली मिलन और भारतीय नववर्ष उत्सव

Mar 29, 2025 - 23:38
 0  23
धूम धाम से मना ट्रांसगोमती जनकल्याण महासमिति का होली मिलन और भारतीय नववर्ष उत्सव

कई दिग्गज नेता, वरिष्ठ पत्रकार अधिवक्ता, समाजसेवी, साहित्यकार, व व्यापारी हुए कार्यक्रम में हुए शामिल 

हिन्द भास्कर 

लखनऊ। ट्रांसगोमती जनकल्याण महासमिति की ओर होली मिलन समारोह और भारतीय नववर्ष उत्सव धूम धाम से मनाया गया। शनिवार की शाम गोमतीनगर विशेषखंड स्थित आरपी ग्रीन लॉन में आयोजित इस कार्यक्रम में कई दिग्गज नेता, वरिष्ठ पत्रकार अधिवक्ता, समाजसेवी, साहित्यकार, व व्यापारी शामिल हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ। इसके बाद स्वागत गीत से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कई मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई। सिंगर शिवांशु शुक्ला की म्यूजिकल टीम ने शिव शंकर भोले..., होली खेले रघुवीरा अवध में..आज पिया मेरे घर आए... सखी कोई मंगल गाओ जी..राम चन्द्र कृपाल भजमन...गीत सुनकर सबको भावविभोर कर दिया। मंच पर होली के गीतों से खूब रंग जमा। कार्यक्रम में आने वाले मेहमान गुझीया, पापड़, चाट, टिक्की, बतासा सहित रात्री भोज का आंनद लिया। इस अवसर पर उपस्थित एमएलसी मुकेश शर्मा ने होली और हिंदी नववर्ष की बधाई दी। उन्होंने कहा कि 

देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई मोदी और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेतृत्व में यह देश अपनी संस्कृति के नए सोपान पर आगे पढ़ रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने कहा कि यह रंगों के उल्लास का त्यौहार है। उन्होंने इस शानदार आयोजन के लिए ट्रांसगोमती जनकल्याण समिति के पदाधिकारियों को शुभमनाएं दी कहा कि सकारात्मक सोच से ही नई ऊर्जा का संचार होता है। समिति जिस ऊर्जा के साथ काम कर रही निश्चय ही वह एक नया मुकाम हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि पहले लोग छुट्टियां मानने पहाड़ और समुद्र तट पर जाते थे लेकिन बीते कुछ वर्षों में लोग अपने परिवार के साथ राम मंदिर, काशी, मधुरा में जाकर अपनी छुट्टियां मना रहे हैं। इस अवसर पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, पूर्व डिप्टी सीएन व राज्य सभा सांसद दिनेश शर्मा मुख्य रूप से शामिल हुए। फूलों की होली इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। भारतीय नववर्ष उत्सव को सेलीब्रेट करने के लिए खूब आतिशबाजी हुई। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार बृजेश सिंह, भाजपा नेता प्रदीप सिंह बब्बू, महासमिति के अध्यक्ष एडवोकेट अभिनव नाथ त्रिपाठी व महामंत्री प्रवीण श्रीवास्तव, अभय सिंह, डॉक्टर दुर्गेश धर द्विवेदी, शैलेन्द्र राय, राम कुमार वर्मा, मिथिलेश मिश्रा, अरुण राय, केके पाण्डेय, विकास शर्मा, रुद्र प्रताप सिंह, संजय सिंह राठौर, राजेश सिंह बब्बर, राम कृष्ण यादव, अनूप मिश्रा, संतोष कुमार सिंह, सिद्धार्थ शर्मा, कमल पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow