आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिक्षा मित्र का नही हो सका समुचित इलाज,हुई मौत
शिक्षा मित्र की आसमयिक निधन पर शिक्षकों ने शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि
शिक्षा मित्र की आसमयिक निधन पर शिक्षकों ने शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि
श्रीकृष्ण मिश्र,हिन्द भास्कर
फरेन्दा ,महराजगंज
बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षा मित्र की आसमयिक निधन पर ब्लाक संसाधन केंद्र फरेंदा पर मंगलवार को एक शोक सभा आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि। जानकारी के अनुसार रविन्द्र यादव फरेंदा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मधुकरपुर महदेवा द्वितीय में शिक्षा मित्र पद पर कार्यरत थे। कुछ दिनों से वह पेट दर्द से काफी परेशान थे, आर्थिक तंगी के कारण समुचित इलाज नही करवा सकें। बीते 18 फरवरी को उनकी मृत्यु हो गई। सूचना पाकर शिक्षा मित्र संघ के अनिल उपाध्याय, शैलेन्द्र चौबे,लालजी प्रसाद सहित अन्य शिक्षकों का एक समूह उनके घर पहुंचकर शोकाकुल स्वजनों को सांत्वना दिया। इसी क्रम में मंगलवार को ब्लाक संसाधन केन्द्र फरेंदा पर एक शोक सभा आयोजित हुई, जिसमें स्व० रविन्द्र यादव को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। शोक सभा में जिला मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ महराजगंज के अनिल उपाध्याय ने स्व० यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि समुचित इलाज के अभाव में हमने अपने एक साथी को खो दिया। शिक्षा मित्रों का मानदेय दिहाड़ी मजदूर से भी कम है। इस कमरतोड़ महंगाई में आर्थिक तंगी के चलते शिक्षामित्रों को अपना परिवार पालना मुश्किल हो गया है। इतने कम मानदेय में बच्चों को बेहतर शिक्षा व बेहतर इलाज करवाना भी हमारे लिए आसान नही है। शोकसभा में खंड शिक्षा अधिकारी सुदामा, शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, विजय प्रताप पांडेय, वीरेंद्र मौर्य, बृजबल्लभ मिश्रा, प्रद्युम्म्न सिंह,विशाल द्विवेदी, नरेंद्र त्रिपाठी, हर्षित त्रिपाठी, प्रमोद यादव, अजीत यादव, बेचू विश्वकर्मा, विशाल शुक्ल, गुरुदयाल यादव,अभय चौबे,मीनू उपाध्याय,दुर्गेश पांडेय, अजय कुशवाहा, अरविंद गौंड, गीता चौधरी, स्मिता सिंह, हंसा पांडेय सहित अन्य शिक्षक,शिक्षा मित्र,अनुदेशक व शिक्षणेत्तर कर्मचारीयों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
What's Your Reaction?






