अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) लैब का हुआ उद्घाटन

छात्रों को व्यावहारिक AI के अनुप्रयोगों से परिचित कराकर, हम उन्हें उच्च शिक्षा और व्यावसायिक अवसरों के लिए कौशल और ज्ञान से लैस करते हैं।

Oct 11, 2025 - 22:20
Oct 11, 2025 - 22:24
 0  148
अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) लैब का हुआ उद्घाटन

अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) लैब का हुआ उद्घाटन

एआई लैब शिक्षा के प्रति स्कूल के दूरदर्शी दृष्टिकोण का प्रतीक है साथ ही हम छात्रों को अत्याधुनिक उपकरणों और संसाधनों से लैस करने का प्रयास कर रहे है: श्यामली आशीष

श्रीकृष्ण मिश्र, हिन्द भास्कर

फरेन्दा महराजगंज

नवजीवन मिशन स्कूल आनंदनगर ने अपनी अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) लैब का उद्घाटन किया, जो छात्रों को डिजिटल युग के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। शनिवार को एक कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों की उपस्थिति में सर्वप्रथम सैमुएल एस जे के द्वारा एक प्रार्थना सभा हुई और इसके बाद विद्यालय की प्रबंध समिति की सदस्या श्यामली आशीष व अहान आशीष ने फीता काट कर लैब का औपचारिक उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम छात्रों को अत्याधुनिक उपकरणों और संसाधनों से लैस करने का प्रयास कर रहे है, जिससे वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, ऑटोमेशन और रोबोटिक्स जैसी अत्याधुनिक तकनीकों से जुड़ सकें। यह प्रयोगशाला छात्रों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के क्षेत्र में भविष्य के कैरियर के लिए तैयार करेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि एआई लैब,शिक्षा के प्रति स्कूल के दूरदर्शी दृष्टिकोण का प्रतीक है। एआई रोबोटिक्स लैब एक जीवंत पारिस्थितिकी तंत्र है जिसे रचनात्मकता और समस्या-समाधान कौशल को प्रोत्साहित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। वहीं प्रधानाचार्य साज़ी लुईस ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि एआई रोबोटिक्स लैब द्वारा हम एक ऐसा वातावरण प्रदान करना चाहते है जो नवाचार, सहयोग और व्यावहारिक शिक्षा को प्रोत्साहित करें और छात्रों को शैक्षणिक सफलता व तकनीक की निरंतर विकसित होती दुनिया में जीवन भर के अवसरों के लिए तैयार हो सकें। इस अवसर पर शिक्षक रमेश यादव, दयाशंकर सिंह,संगीता पाण्डेय,शर्ली साजी, प्रदीप श्रीवास्तव, शिवकुमार त्रिपाठी, संतोष यादव, अजीत पाण्डेय, ममता कन्नौजिया,प्रीति,साक्षी,अन्नया सैमुएल, अराध्या जयसवाल,अनुग्रह,अनुज्ञा सहित अन्य छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow