एसोसिएशन फॉर इंग्लिश स्टडीज ऑफ इंडिया (एईएसआई) के तत्वावधान में 68वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन दिनांक 10 से 12 जनवरी, 2026 तक काशी विद्यापीठ में
अधिवेशन में देश भर के अंग्रजी विषय के प्रोफेसर शोधार्थी, विद्वान एवं छात्र-छात्रा शिरकत करेंगें एवं 400 से अधिक शोध पत्रों की प्रस्तुति के साथ अंग्रेजी विषय की गुणवत्ता परक शिक्षा पर वार्ता करेंगें।
वाराणसी। 09 जनवरी, 2026 ।
एसोसिएशन फॉर इंग्लिश स्टडीज ऑफ इंडिया (एईएसआई) के तत्वावधान में 68वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन दिनांक 10 से 12 जनवरी, 2026 को गांधी अध्ययन पीठ- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजित है। इस राष्ट्रीय अधिवेशन के कार्यान्वयन एवं रूप-रेखा व उद्देश्य पर चर्चा परिचर्चा हेतु एसोसिएशन के लोकल सेक्रेटरी प्रो० निशा सिंह एवं जनरल सेक्रेटरी प्रो० विकास शर्मा ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को संयुक्त रूप से संबोधित किया। ज्ञात हो कि इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देश भर के अंग्रजी विषय के प्रोफेसर शोधार्थी, विद्वान एवं छात्र-छात्रा शिरकत करेंगें एवं 400 से अधिक शोध पत्रों की प्रस्तुति के साथ अंग्रेजी विषय की गुणवत्ता परक शिक्षा पर वार्ता करेंगें। अपने उद्बोधन में प्रो० निशा सिंड (लोकल सेक्रेटरी) ने बताया कि दिनांक 10 जनवरी को राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारम्भ ठीक 10 बजे होगा एवं प्रतिदिन सायंकालीन रंगा-रंग कार्यक्रम भी आयोजित है। जनरल सेक्रेटरी प्रो० विकास शर्मा ने कार्यक्रम के रूप-रेखा की चर्चा करते हुये बताया कि इस राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रो० मकरद परांजपे जैसे विद्वान को सुनने का अवसर सभी सहभागियों को प्राप्त होगा। शोध पत्रों की प्रस्तुति के लिए लगातार टेक्निकल सेशन चलाये जायेंगे। प्रो० निशा सिंह ने सभी आगन्तुक अतिथियों के स्वागत एवं रूकने की उचित व्यवस्था की है। कार्यक्रम का समापन दिनांक 12 जनवरी 2026 को मध्याह्न में होने की घोषणा भी प्रो० निशा सिंह ने पत्रकार वार्ता में किया।
What's Your Reaction?
