मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत महिलाओं/बालिकाओं को किया गया जागरूक

Dec 13, 2024 - 07:23
 0  7
मिशन शक्ति  फेज 5 के अंतर्गत महिलाओं/बालिकाओं को किया गया जागरूक

मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया गया ।

हिन्द भास्कर, गोरखपुर।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाए जा रहे “मिशन शक्ति फेज- 5” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक अपराध के मार्गदर्शन में जनपद के सभी थानों द्वारा प्रमुख बाजारों, कस्बा,चौराहों, स्कूलों/कॉलेजों, धार्मिक स्थलों तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर महिला पुलिस कर्मियों द्वारा शासन व पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण स्वावलंबन हेतु चलाई जा रही विभिन्न विभागों की योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैंकिग करस्पाण्डेण्ट सखी, राष्ट्रीय पोषण योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पी0एम0 स्वानिधि योजना, पी0एम0 सम्मान निधि योजना, वन स्टाप सेन्टर, आयुष्मान योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, प्रधानमंत्री फ्री सिलाई योजना, महिला शक्ति केन्द्र योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, कन्या सुमंगला योजना, महिला ई-हाट योजना तथा पुलिस विभाग से संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112 इमरजेन्सी कॉल/पैनिक बटन – मोबाइल पर डेमो, सी0एम0 हेल्प लाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा हेल्प लाइन-102, एम्बुलेंस सेवा-108, महिला हेल्प लाईन 181,साईबर क्राईम हेल्प लाईन 1930 आदि के बारे मे पम्पलेट बांटकर जागरूक किया गया । थाना एएचटी द्वारा खोराबार, एम्स, रामगढ़ताल, वीपार्क, मोहद्दीपुर, रेलवे स्टेशन, गोलघर आदि विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को पुलिस विभाग सम्बन्धित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जागरूक किया गया तथा बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, बाल विवाह के सम्बन्ध में जागरूक किया गया व सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow