शाहगंज में नवनिर्मित श्री पैलेस हुआ उद्घाटित
क्षेत्र के सैकड़ो गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने उद्घाटन समारोह मे शिरकत कर बढ़ाया मान ।
हिन्द भास्कर
सोनभद्र । जनपद के घोरावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत शाहगंज राजगढ़ मार्ग पर अवस्थित खजूरी में बहु प्रतीक्षित मैरिज लान श्री पैलेस का नवरात्रि के छठे दिन धर्म और संस्कृति के अनुरूपविधिपूर्वक माता रानी और श्रीगणेश की पूजा अर्चना करने के बाद श्री पैलेस के स्वामी सर्वेश श्रीवास्तव एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा शुभारंभ कर दिया गया। शाहगंज एवं आसपास कि लोगों को मैरिज लान के स्वामी सर्वेस श्रीवास्तव ने करने का प्रयास किया है। उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से घोरावल विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य, नभ्योरपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं साहित्यकार राकेश शरण मिश्र, पत्रकार संतोष नगर, राजेश यादव,राम अनुज धर द्विवेदी,संजीव कुमार श्रीवास्तव, रमेश कुमार कुशवाहा, सिराज अहमद, प्रगतिशील किसान प्रमोद कुमार दुबे उर्फ बच्चा दुबे, अमोद कुमार दुबे, राम रूप शुक्ला, पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे समेत क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान बीडीसी एवं ग्राम पंचायत सदस्य और शाहगंज नगर वासी तथा मैरिज लान के व्यवस्थापक के के परिजन व रिश्तेदार न सिर्फ मौजूद रहे बल्कि उद्घाटन समारोह के साथी बने । इस मौके पर अतिव प्रसन्नचित्त भाव से श्री पैलेस के स्वामी सर्व श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसा ही नहीं उन्हें पूर्ण विश्वास है कि वह इस योजना में लोगों की भावनाओं के अनुरूप कर उतरेंगे और लोगों को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने सेक्सी लोगों से इसमें सहयोग करने की अपेक्षा की है।
What's Your Reaction?