जनपद सोनभद्र में भी दिल्ली एनसीआर जैसा जानलेवा बन रहा प्रदूषण-आशु

Dec 1, 2024 - 18:01
 0  18
जनपद सोनभद्र में भी दिल्ली एनसीआर जैसा जानलेवा बन रहा प्रदूषण-आशु

खनन क्षेत्र में नहीं हो रहा पानी का छिड़काव 

शक्तिनगर,अनपरा,रेणुकूट,ओबरा,डाला, सुकृत प्रदूषण के सबसे प्रभावित क्षेत्र 

राबर्ट्सगंज नगर में भी प्रदूषण अपने चरम सीमा पर

हिन्द भास्कर ब्यूरो 

सोनभद्र। 

रविवार को राबर्ट्सगंज विधानसभा के ब्रह्म नगर में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) के नेतृत्व में एक मीटिंग हुई । जिसमें उपस्थित लोगों ने प्रदूषण को लेकर चिंता व्यक्त की अपनी बातों को कहा । आशु दुबे ने कहा कि जहां एक ओर देश के दिल्ली जैसे बड़े शहरों में प्रदूषण अपने चरम सीमा पर है वहीं अगर देखा जाए तो जनपद सोनभद्र में अनपरा ,शक्ति नगर, रेणुकूट ,ओबरा ,डाला ,सुकृत इन सभी क्षेत्रों में प्रदूषण चरम सीमा पर है जहां एक ओर चिमनिया धुआं उगलने का काम कर रही हैं तो वहीं दूसरी ओर खनन क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के धुएं लोगों का जीवन त्रस्त कर रखा हैं, और सोनभद्र का प्रदूषण विभाग मानो चैन की नींद सो रहा हो , राबर्ट्सगंज नगर भी प्रदूषण से दूर नहीं है जहां पर फ्लाईओवर से जा रही गाड़ियां लगातार धूल उड़ाते हुए और खुले रूप में बिना तिरपाल से ढके बालू, भस्सी, गिट्टी लोड सरपट दौड़ लगाते वाहन जाते हुए धूल परोस रहे हैं ,वहीं अगर इधर राबर्ट्सगंज मुख्यालय पर पूरे गर्मियों में पानी का छिड़काव सही मात्रा में नहीं किया गया और इधर कुछ दिनों से चौराहे पर पानी का टैंकर खड़ा करके जमीन गिला किया जा रहा है। प्रदूषण सही मात्रा में जहां गलियों में फैला हुआ है जहां नालियों की सफाई नहीं हो पा रही हैं, जहां मक्खियां भनभना रही है, बदबू आ रही है उन सब जगह पर सफाई होने की आवश्यकता है। गलियों में भी धूल उड़ रहा है वहां पर पानी छिड़काव होने की जरूरत है,लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है वही प्रदूषण लोगों को सांस लेने से लेकर ,फेफड़ों की तमाम बीमारियां परोस रहा है ,इससे दुर्घटनाओं की भी संभावना बढ़ती जा रही है । राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष अंशु गुप्ता ने कहा कि प्रदूषण से नौजवानों का जीवन भी खराब हो रहा है जहां एक ओर डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाले लड़कों का जीवन प्रदूषण से खराब हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर आवागमन में भी तमाम परेशानियां हो रही है, कांग्रेस नेता मनोज मिश्रा ने कहा कि इस विषय पर पहल करने की जरूरत तो जनप्रतिनिधियों की होनी चाहिए लेकिन कोई जनप्रतिनिधि इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है। रोहित कुमार भारती ने कहा कि प्रदूषण कार्यालय पर केवल अधिकारियों के बैठने से प्रदूषण खत्म नहीं होगा इसके लिए उनको जाकर उसके वास्तविकता को भी देखना चाहिए , कांग्रेस नेता श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि प्रदूषण विभाग के अधिकारी केवल औपचारिकता निभा रहे हैं और वास्तविकता की रिपोर्ट ना तो नीचे और ना तो ऊपर सही मायने में भेज रहे हैं इसकी पूरी जिम्मेदारी यहां के स्थानीय अधिकारियों की है ।मुख्य रूप से बैठक में कांग्रेस नेता इंद्रजीत शुक्ला , सचिन मद्धेशिया ,आशीष पटेल , सत्यम पूरी , निगम राजभर , सनी कुमार, सीतांशु गुप्ता आदि मौजूद रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow