बच्चों के गुल्लक के पैसों से तैयार होता है दुर्गा पूजा पाण्डाल

Oct 10, 2024 - 20:22
 0  16
बच्चों के गुल्लक के पैसों से तैयार होता है दुर्गा पूजा पाण्डाल

हिन्द भास्कर।

वाराणसी।।

पांडेयपुर के खजूरी स्थित हमारे घर की मां दुर्गा पूजा समिति द्वारा भक्ति की एक मिशाल देखने को मिलती है जिसमे वर्ष भर बच्चों द्वारा जुटाए गुल्लक के पैसे से दुर्गा पांडाल बनवाकर मां दुर्गा का नव दिन नवरात्रि भर पूजन एवं भक्तिमय कार्यक्रम बच्चों द्वारा कराया जाता है। सन 2016 से ही बच्चों ने वर्ष भर इक्कठे गुलक के पैसों से पंडाल की शुरुआत की थी और यह परंपरा सन 2024 में भी पंडाल एवं मां को उनके आशीर्वाद से भव्य रूप में सजाया गया है। इस बार के मां के पंडाल में बच्चों ने केदार नाथ जी के मंदिर का रूप सजावट में दिखाया है l ज्ञात हो कि हमारे घर की माँ दुर्गा पूजा समिति के बच्चों द्वारा पंडाल पिछले 9 साल से गुल्लक के पैसों से बन रहा है जो भक्ति का एक जीता जागता उदाहरण एवं लोगों के लिए सीख है। सभी बच्चे वर्ष भर अपने अपने गुल्लक में पैसा इकट्ठा करते हैं और उसे शारदीय नवरात्रि के पूजन में खर्च करते हैं जो युवाओं के लिए एक सीख है। इस वर्ष पंडाल के सभी कार्यकर्ता व अध्यक्ष द्वारा बहुत ही शानदार तैयारी की गई है। समिति के अध्यक्ष तुषार दुबे, देवांश चौबे,गौरव दुबे,प्रियांशु दुबे,आशुतोष तिवारी, अभिनव दुबे, अक्षत श्रीवास्तव, आजाद दुबे,कल्लू, दिवाकर इत्यादि कार्यकर्ताओं द्वारा पंडाल की देखरेख एवं पूजन का कार्य बड़े ही तत्परता द्वारा भक्तिमय ढंग से किया जाता है। इन समिति के बच्चों के प्रोत्साहन में आज काशी के गणमान्य लोग पांडाल में उपस्थित होकर बच्चों के इस उत्साह एवं भक्ति की खूब सराहना की। मुख्य रूप से काशी के मूर्धन्य वक्ता काशीका ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के निदेशक सह हरिश्चंद्र कॉलेज के प्राध्यापक आचार्य डॉ0 धीरेन्द्र मनीषी ने बच्चों की सराहना करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। दिल्ली से चलकर आए गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी विनय प्रभाकर मिश्र जी ने भी इन बच्चों को सराहा एवं हर संभव मदद की बात भी कही। बाबा विश्वनाथ नेमी मंडल के वरिष्ठ सदस्य राजीव पांडेय एवं दूबे जी भी पंडाल में उस समय उपस्थित रहे। बच्चों ने अपने समिति के सदस्यों के साथ आए हुए सभी अतिथियों का अंगवस्त्रम एवं प्रसाद देकर स्वागत किया एवं अगले वर्ष के निमंत्रण के साथ 15 अक्टूबर को होने वाले महा भंडारे में सभी आगंतुकों को आमंत्रित भी किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow