दोनों मोड में जारी किए जाएंगे,सचिवालय मानसून सत्र पास
दोनों मोड में जारी किए जाएंगे,सचिवालय मानसून सत्र पास

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- शनिवार को प्रमुख सचिव विधान सभा प्रदीप दुबे से उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव भारत सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात किया। उन्होंने प्रमुख सचिव को सत्र के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों को कवरेज में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। माननीय सदस्यों को मीडिया को दी जाने वाली बाइट के लिए एक पोडियम, स्टैंडी आदि के साथ रेड कार्पेट का स्थायी निर्माण कराने का आग्रह किया।
इस पर सहमति जताते हुए प्रमुख सचिव ने तत्काल प्रभाव से इसकी स्वीकृति दी। उन्होंने कहा कि माननीय विधान सभा अध्यक्ष से वार्ता कर सत्र के दौरान इसकी घोषणा भी करा दी जाएगी, ताकि सभी माननीय सदस्यों को पता चल सके कि विधान सभा मीडिया सेंटर के पास ऐसी व्यवस्था बनाई गई है। माननीय सदस्य अपनी बाइट देने के लिए इस पोडियम का उपयोग कर सकेंगे। बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथी लंबे समय से इसकी आवश्यकता महसूस कर रहे थे, जो अब पूरी होती नजर आ रही है।
सचिव भारत सिंह ने सत्र के दौरान मीडिया कर्मियों के सत्र पास जारी करने में आ रही दिक्कतों की भी जानकारी दी। इस पर प्रमुख सचिव ने बताया कि अब मीडिया कर्मियों के पास ऑनलाइन जारी करने की योजना पर सचिवालय प्रशासन कार्य कर रहा है। इस मानसून सत्र से यह व्यवस्था लागू कर दी गई है। अब सत्र पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में जारी किए जाएंगे।
What's Your Reaction?






