हम अंबेडकरवादी बाबा साहब का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे:- डॉ0 निर्मल

हम अंबेडकरवादी बाबा साहब का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे:- डॉ0 निर्मल

Apr 29, 2025 - 23:57
 0  4
हम अंबेडकरवादी बाबा साहब का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे:- डॉ0 निर्मल

By:- Nirjala

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- सामाजवादी पार्टी के होर्डिंग में बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की आधी तस्वीर काटकर उस हिस्से में अखिलेश यादव की तस्वीर लगाए जाने पर दलित चिंतक एवं विधान परिषद सदस्य डॉ0 लालजी प्रसाद निर्मल ने कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए इस घोर आपत्तिजनक बताया और इसे बाबा साहब का अपमान बताया है।

उन्होंने कहा कि हम अंबेडकरवादी बाबा साहब का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का कृत्य दलित विरोधी है उन्होंने अपने शासनकाल में दलित कार्मिकों के प्रमोशन में आरक्षण पर रोक लगाई जिससे लाखों दलित अधिकारियों और कर्मचारियों को डिमोशन का दंश झेलना पड़ा। दलित समाज अभी तक इसे भूला नहीं है।

उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव दलितों को अपमानित करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते, बाबा साहब की आधी तस्वीर काटकर उसमें अपनी आधी तस्वीर लगाकर वे शायद दलित समाज को यह बताना चाहते हैं कि वे बाबा साहब के बराबर हैं, लेकिन उनके इस कृत्य से दलित समाज न सिर्फ आहत है बल्कि इसे अखिलेश द्वारा जानबूझकर बाबा साहब का अपमान किए जाने का कुत्सित प्रयास मान रहा है।

डॉ0 निर्मल ने बताया कि अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में डॉ0 भीमराव आंबेडकर के नाम से बने संस्थानों से डॉ0 आंबेडकर का नाम हटा दिया था। इतना ही नहीं वरन आंबेडकर की पत्नी रमाबाई आंबेडकर के नाम से बने जिले कानपुर देहात से भी रमाबाई अंबेडकर का नाम हटाया था! डॉ0 निर्मल ने कहा अगर अखिलेश यादव के दिल में बाबा साहब के प्रति थोड़ा भी सम्मान है तो उन्हें बाबा साहब की आधी तस्वीर के साथ अपनी जोड़ी गई तस्वीर को तत्काल हटाना चाहिए और इसके लिए दलित समाज से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow