जनता का पैसा अब प्रदेश के विकास और युवाओं के स्वरोजगार में लग रहा:- मुख्यमंत्री योगी
जनता का पैसा अब प्रदेश के विकास और युवाओं के स्वरोजगार में लग रहा:- मुख्यमंत्री योगी
लखनऊ(हिन्द भास्कर):- मुख्यमंत्री योगी ने विधानसभा में वर्ष 2025-26 के अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश अब 'बीमारू' राज्य की छवि से बाहर निकलकर भयमुक्त व्यापार और व्यापार का विश्वास का ग्लोबल मॉडल बन चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में वित्तीय अनुशासन और सुशासन को प्राथमिकता दी गई है।
इसी का परिणाम है कि राज्य का GSDP जो 2012-16 के बीच मात्र 12.88 लाख करोड़ रुपये था, वह आज बढ़कर 35-36 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है। प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय भी 43,000 रुपये से बढ़कर 1,20,000 रुपये हो गई है।
यूपी ने विकास के हर मोर्चे पर नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं:
कृषि विकास दर: प्रदेश में agriculture growth rate 8% से बढ़कर 18% तक पहुंच गई है।
मेडिकल कॉलेज: 'एक जनपद-एक मेडिकल कॉलेज' के लक्ष्य के साथ प्रदेश में 81 मेडिकल कॉलेज संचालित या निर्माणाधीन हैं।
रिन्यूएबल एनर्जी: पर्यावरण संरक्षण की दिशा में 1GW solar प्रोजेक्ट्स के साथ यूपी देश का अग्रणी राज्य बन रहा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में बेरोजगारी दर में भारी गिरावट आई है, जबकि Employment ratio में लगातार सुधार हो रहा है। राज्य में start-up ecosystem को बढ़ावा देने के लिए 15 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारा गया है, जिससे 60 लाख युवाओं को सीधे रोजगार मिला है।
एमएसएमई सेक्टर की 96 लाख इकाइयां आज 2 करोड़ परिवारों का सहारा बनी हैं। मुख्यमंत्री ने बैंकिंग सेवाओं पर जोर देते हुए कहा कि प्रदेश का CD ratio (क्रेडिट-डेपोजिट रेशियो) 44% से बढ़कर 62-65% हो गया है, जिसे 70% तक ले जाने का लक्ष्य है। इसका सीधा मतलब है कि जनता का पैसा अब प्रदेश के विकास और युवाओं के स्वरोजगार में लग रहा है।
सीएम ने कहा कि हमारी हर जन-कल्याणकारी योजना 'फेसलेस' और 'भ्रष्टाचार मुक्त' है। चाहे वह मुफ्त राशन हो या आयुष्मान कार्ड, लाभ बिना किसी भेदभाव के हर पात्र व्यक्ति तक पहुँच रहा है। अंत में उन्होंने दोहराया कि उत्तर प्रदेश में अपराध के प्रति 'जीरो टॉलरेंस' की नीति ने व्यापारियों में सुरक्षा का भाव जगाया है, जिससे राज्य अब निवेश का 'ड्रीम डेस्टिनेशन' बन गया है।
What's Your Reaction?
