महाकुम्भ-2025 के पावन अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे से 16 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियाँ चलाई जायेंगी
महाकुम्भ-2025 के पावन अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे से 16 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियाँ चलाई जायेंगी

By:- Nirjala
गोरखपुर(हिन्द भास्कर):- महाकुम्भ-2025 के पावन अवसर पर गोरखपुर से चलने वाली मेला विशेष गाड़ी:
13 फरवरी, 2025 को 05004 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 21.30 बजे चलाई जायेगी। झूसी से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँ: 13 फरवरी, 2025 को 05003 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 07.45 बजे चलाई जायेगी। 13 फरवरी, 2025 को 05110 झूसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 12.45 बजे चलाई जायेगी।
प्रयागराज रामबाग से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँ:13 फरवरी, 2025 को 05108 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 07.00 बजे चलाई जायेगी। 13 फरवरी, 2025 को 05106 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 16.30 बजे चलाई जायेगी।
बनारस से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँ: 13 फरवरी, 2025 को 05109 बनारस-झूसी मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 08.00 बजे चलाई जायेगी। 13 फरवरी, 2025 को 05105 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 12.30 बजे चलाई जायेगी। 13 फरवरी, 2025 को 05107 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 20.30 बजे चलाई जायेगी।
इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 04111, 04112, 04113, 04114, 04120, 05101, 05102 एवं 05104 रिंग रेल चलाई जा रही हैं। इसी प्रकार, 12 फरवरी, 2025 को 17.00 बजे तक पूर्वोत्तर रेलवे से/होकर 27 मेला विशेष गाड़ियाँ, 18 नियमित ट्रेन, 03 रिंग रेल एवं 05 लम्बी दूरी की ट्रेनों सहित कुल 53 ट्रेनें चलाई गईं। मेला विशेष गाड़ियों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 पर डायल कर सकते हैं अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस.) वेब पोर्टल या मोबाइल एप पर प्राप्त कर सकते हैं।
What's Your Reaction?






