पुलिस टीम ने टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

पुलिस टीम ने टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Oct 29, 2025 - 23:17
 0  23
पुलिस टीम ने टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

प्रतापगढ़(हिन्द भास्कर):- प्रतापगढ़ एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में पुलिस टीम ने टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया।एसपी दीपक भूकर ने टप्पेबाजी गिरोह का पर्दाफाश किया और, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस का खुलासा किया।

धोखे से लिफ्ट लेकर टप्पेबाजी कर नगद व सामान चोरी की घटनाओं को यह गिरोह देता था अंजाम,। पूर्व में भी कई चोरी की घटनाओं में थी संलिप्तता और पहचान छिपाने के लिए फर्जी आधार कार्ड का करते थे प्रयोग, गैर जनपदों में भी जुड़े है तार। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में 8 मुरादाबाद जनपद के और 2 मुजफ्फरनगर के रहने वाले है जिन्हें पुलिस ने जेल भेजा दिया है।

नगर कोतवाली पुलिस, स्वाट/ सर्विलांस टीम ने दस टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार, उनके पास से आभूषण, नगदी सहित अन्य सामान बरामद।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow