सहायक निदेशक तथा वैयक्तिक सहायक को मंत्री ने किया निलम्बित

सहायक निदेशक तथा वैयक्तिक सहायक को मंत्री ने किया निलम्बित

Apr 26, 2025 - 16:41
 0  4
सहायक निदेशक तथा वैयक्तिक सहायक को मंत्री ने किया निलम्बित

By:- Nirjala

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- विशेष सचिव संस्कृति की अध्यक्षता में गठित की गई पांच सदस्यीय समिति की जांच रिपोर्ट में ग्रामसभाओं में वितरित किये जाने वाले वाद्य यंत्रों के खरीद में सरकारी धन का दुरूपयोग तथा अधोमानक गुणवत्ता पाये जाने पर संस्कृति निदेशालय उ0प्र0 के सहायक निदेशक डॉ0 राजेश अहिरवार तथा वैयक्तिक सहायक संस्कृति निदेशालय कुलदीप सिंह को दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए इन दोनो के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित कर दी गई है।

यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि वाद्य यंत्रों के खरीद के सम्बंध में जांच समिति की आख्या को देखते हुए डॉ0 राजेश अहिरवार सहायक निदेशक एवं वैयक्तिक सहायक कुलदीप सिंह भ्रष्टाचार, वित्तीय अनियमितता एवं खरीद प्रक्रिया में अनियमितता बरतने के दोषी पाए गए। इन दोनों कर्मियों ने अपर निदेशक संस्कृति निदेशालय द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन नहीं किया, जिससे वाद्य यंत्रों की दर का निर्धारण करने का आधार न होने के कारण वाद्य यंत्र अत्यधिक ऊँचे दर पर क्रय किया गया, जिससे शासकीय धनराशि का दुरूपयोग हुआ।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि आपूर्ति की गई सामग्री का भौतिक सत्यापन भी नहीं कराया गया, जिससे आपूर्ति किये गए वाद्य यंत्रों की गुणवत्ता भी मानक के अनुरूप सुनिश्चित नहीं की जा सकी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है। संस्कृति निदेशालय के इन दोनों कर्मियों के निलम्बन आदेश 24 अप्रैल, 2025 को प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश मेश्राम की ओर से जारी कर दिये गये हैं। निलम्बन अवधि में डॉ0 राजेश अहिरवार संस्कृति निदेशालय से सम्बद्ध रहेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow