जाम पर अंकुश हेतु इधर बैठक उधर ट्रेलर ने दो को रौंदा
शक्तिनगर अनपरा के बीच दर्दनाक दुर्घटना
हिन्द भास्कर
शक्तिनगर सोनभद्र।
शक्तिनगर वाराणसी मुख्य मार्ग पर बीना चौकी अंतर्गत कोहरौल शिव मंदिर के पास टेलर की चपेट में आने से एक व्यक्ति एवं एक महिला की मौके पर मौत हो गई।शनिवार को सीमा से सटे एनसीएल झींगुरदह परियोजना के आउट सोर्सिंग कंपनी में वोल्वो आपरेटर 40 वर्षीय राम सुभग यादव पुत्र जगरनाथ यादव निवासी चुरकी जिला सिगरौली अपने घर से अनपरा जा रहे थे उनके साथ अनपरा निवासी महिला एक फाइनेंस कंपनी में एकाउंटेंट का काम करने वाली साधना पत्नी धर्मेन्द्र कुमार को बैठाकर बाईक से जा रहे थे शक्तिनगर थाना क्षेत्र के कोहरौल के पहले शिव मंदिर के पास तेज गति से जा रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पीछे से अपने चपेट में ले लिया जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई| ठीक उसी समय जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र शक्तिनगर में राख और कोयला ढोने वाले ट्रेलरों व कैप्सूल से आए दिन अनपरा से हाथीनाला के बीच दुर्घटना और जाम को लेकर शक्तिनगर में प्रबंधन से हल ढूंढने हेतु बैठक करने आ रहे थे जैसे ही दुर्घटना की जानकारी पुलिस को मिली आनन फानन में दोनों के शव को उठवाकर स्थानीय परियोजना के संजीवनी चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवा कर पास में मिले आधार कार्ड के पते से परिजनों को सूचित कर दिया| सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए बताया जाता है की मृतक रामशुभग यादव के तीन बच्चे एवं साधना के दो बच्चे हैं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है| पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धि भेज दिया| यदि पुलिस तत्परता नही दिखाती तो आक्रोषित लोग जाम लगा देते कारण की वर्तमान समय में कोयला एवं राख लेकर बड़े, बड़े दैत्याकार टेलर ओवर लोड तेज रफ़्तार दौड़ रहे हैं जिससे आए दिन कहीं नं कहीं घटना हो जा रही है या अनियंत्रित होकर पलट जा रहे हैं जिससे घंटो जाम लग जा रहा है इससे आम लोगों में काफी आक्रोश है ।
What's Your Reaction?