टेंपल ऑफ सोशल वर्क का हुआ शुभारंभ, ऑपरेशन आह्वान के तहत समाजसेवियों को जोड़ने की हुई शुरूआत

Jan 5, 2026 - 12:23
 0  21
टेंपल ऑफ सोशल वर्क का हुआ शुभारंभ, ऑपरेशन आह्वान के तहत समाजसेवियों को जोड़ने की हुई शुरूआत

(गोरखपुर) | बी. एस. डी केयर फाउंडेशन एवं एलियन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में समाजसेवियों की एक संयुक्त बैठक शहर के परिणय मैरिज लॉन मैं की गई, इसमें शहर के सभी सम्मानित समाजसेवी युवा वृद्धजन दिव्यांग एवं भारी मात्रा में बुद्धिजीवियों ने सहभागिता किया इस बैठक का मकसद था शहर के अंदर एक टेंपल ऑफ सोशल वर्किंग की स्थापना करना जिसका मकसद है समाज में अलग-अलग क्षेत्र में कार्य कर रहे विभिन्न समाजसेवियों को एक मंच पर लाकर जोड़ना उन्हें ज्ञान देना और साथ ही उनके साथ जुड़कर उनके मुहिम को एक बड़ा सहायता हेतु जो भी हम कर सकते हैं वह हम करें, दोस्तों इसका में मकसद है कि हम समाज सेवा के साथ ही मानवाधिकारों को भी जान सके इसी उपक्रम में बी.एस.डी. केयर फाउंडेशन के राजेश कुमार द्विवेदी जी ने अपने डायरेक्टर्स की टीम के साथ में मिलकर स्वर्गीय श्री अंबिका प्रसाद दुबे स्मृति मानवाधिकार प्रकोष्ठ की स्थापना की जिसके तहत 30 से ज्यादा समाजसेवियो को चयनित कर सम्मानित किया गया, और साथ ही एक स्नेहा हेल्पलाइन की भी शुभारंभ की गई जिसकी मदद से कोई भी समाजसेवी या जिसे मदद की जरूरत है वह अपनी समस्याओं को अपनी बात को टीम के साथ शेयर कर सके ताकि टीम के लोग यथा उचित सहायता तत्काल उसको पहुंच सके, इसमें बी.एस.डी. केयर फाउंडेशन के डायरेक्टर राजेश जी ने कहा कि यह उनके लिए बड़े ही गर्व का फल है जब उनके दादाजी के नाम पर बना हुआ यह संस्थान समाज के लिए अपने आप को और भी ज्यादा विकसित कर रहा है साथी स्नेहा हेल्पलाइन की मैनेजिंग डायरेक्टर स्नेहलता मैडम ने इस बात का आश्वासन दिया कि कहीं पर भी कोई महिला या बच्ची अगर परेशान होगी तो उनके द्वारा इस हेल्पलाइन के माध्यम से तत्काल मदद पहुंचाने की कोशिश की जाएगी, संगीता सेवा संस्थान से संगीता मित्रम ने भी पूरी तरीके से अपनी प्रतिबद्धता इस क्षेत्र में दी और कहा कि उनके द्वारा जो भी सहयोग संभव होगा वह देंगे, अलायंस क्लब के डायरेक्टर दीप जी ने होस्टिंग का काम किया और लोगों को संस्था के कार्य और भविष्य से परिचय करवाया इसी क्रम में हमारे मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट उदय वीर सिंह जी ने भी लोगों को लॉ एंड ऑर्डर के बारे में लोगों को बताया साथी संरक्षक की ही भूमिका में मौजूद स्वामी विनय जी ने इस बात का आश्वासन दिया कि वह संस्था के संरक्षक के रूप में पूरी तरीके से उन सभी लोगों को मार्गदर्शन देंगे और सपोर्ट करेंगे जो संस्था से जुड़े हैं इसके अलावा उन्होंने दूध और गाय के भी महत्व पर लोगों को ज्ञान दिया साथी सनातन से भी जोड़ने का आह्वान किया इसी उपक्रम में रेक्स फाउंडेशन के जीके श्रीवास्तव जी ने भी यह आश्वासन दिया कि जहां कहीं पर भी टेक्निकल सपोर्ट की जरूरत होगी वह वह उसे जरूर करेंगे, भारी मात्रा में मौजूद लोगों ने इस कार्यशाला का सपोर्ट किया और लाभ उठाया सभी लोगों ने बी.एस.डी. केयर फाउंडेशन के द्वारा बनाया गया सदस्यता फॉर्म भरा और यह शपथ लिया कि आगे जब भी फाउंडेशन को जरूरत होगी तो वह अपना पूरा सहयोग संस्था को देंगे इसके साथ ही संस्था ने मानवाधिकार प्रकोष्ठ के तहत वे समाजसेवी जो कहीं ना कहीं अनजान थे गुप्त थे लोगों के नजर में नहीं थे उन्हें ढूंढ कर सम्मानित करने का भी कार्य किया ऐसे 30 समाजसेवियों को विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने हेतु मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनके अंदर काफी ज्यादा मनोबल बढ़ा और उन्होंने यह भी वादा किया कि इसी तरीके से आगे वह कार्य करते रहेंगे यह सब कुछ बी.एस.डी. केयर फाउंडेशन के राजेश कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में हुआ और मार्गदर्शन अलायंस क्लब के एडवोकेट दीप जी का रहा, मौजूद बुद्धिजीवी लोगों में अनिल कुमार मिश्र (डायरेक्टर बी.एस. डी.), बृजेश जी, कुलदीप पांडे जी, अब्दुल्ला जी, संगीता जी, आयुषी, विशाल, सुरेश विश्वकर्मा (तान्या कंस्ट्रक्शन), अखिलेश शर्मा, उर्मिलेश त्रिपाठी (रतन इंडिया ट्रस्ट) हीमोफीलिया ट्रस्ट, मनोज चौधरी(सहारा मेडिकल), राजेंद्र राजभाषा अधिकारी और रमेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

KeshavShukla विभिन्न राष्ट्रीय साहित्यिक-सांस्कृतिक मंचों पर साहित्य विमर्श, कविता, कहानी लेखन ,स्क्रिप्ट लेखन, नाटकों का मंचन, रेडियो स्क्रिप्ट लेखन, उद्घोषणा कार्य एवं पुस्तक समीक्षा।