लक्ष्य वेधन न सिर्फ सैन्य जीवन के लिए बल्कि जीवन के लिए भी अनिवार्य है: कर्नल जयवीर सिंह
लक्ष्य वेधन न सिर्फ सैन्य जीवन के लिए बल्कि जीवन के लिए भी अनिवार्य है।
उक्त विचार गोरखपुर स्थित सैनिक स्कूल मे चल रहे 45 यू०पी० वटालियन एन ० सी ० सी० द्वारा आयोजित एन ० सी ० सी० प्रशिक्षण शिविर एवं थल सेना कैंप में बतौर मुख्य अतिथि कैम्प कमाडेन्ट कर्नल जयवीर सिंह ‘सेना मेडल’ ने आयुद्ध संचालन स्थल फायरिंग रेज पर प्रतिभागी कैडेटो को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया |
अत्यन्त रोमांचपूर्ण परिवेश में कैडेटों को सम्बोधित करते हुये कर्नल जयवीर सिंह ‘सेना मेडल’ ने कहा कि लक्ष्य के विना व्यक्ति की गतिविधि या अर्थहीन है या तो अराजक है अतः कैडेट लक्ष्य का निर्धारण कर पूरे समपर्ण - और तन्मयता के साथ उसके प्रति उद्यत हों ।उन्होंने कहा कि इस फायरिग रेंज पर निर्धारित लक्ष्य की प्रति जिन कैडेटो ने निष्ठा - तनमयता - और समर्पित भाव से शस्त्र संचालित किया उन्हे संफलता मिली | एन ० सी ० सी० के पाठ्यक्रमो मे यह सबसे महत्वपूर्ण सैन्य प्रशिक्षण है जिसकी अवधारणा से असैन्य जीवन मे भी सफलता से इकार नही किया जा सकता उन्होंने कहा कि छात्र सैनिक शिविर के अनुदेशो को गम्भीरता से ले और एक आदर्श प्रतिमान कैडेट के रूप मे स्वय को समाज के सामने प्रस्तुत करें इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमान्डेंट लेफ्टिनेंट कर्नल रोहित चतुर्वेदी, लेफ्टिनेंट प्रभात चतुर्वेदी , लेफ्टिनेंट शैलेंद्र यादव, ए◦ एन◦ ओ◦ चंद्रभान यादव , सूबेदार मेजर राकेश कुमार, सूबेदार हर्बल सिंह, सूबेदार अनिल कुमार, बटालियन हवलदार मेजर रेशम शाही, दयानंद, विजय सिंह ,मनोरंजन त्रिपाठी, संजय प्रजापति, गंगेश्वर दुबे, संतोष कुमार सिंह आदि उपस्थित रहेंगे।
What's Your Reaction?