मिलावटी मावा की खेप पहुंचने लगी ऊर्जांचल, नहीं हो रही जांच
दिवाली व छठ पर मिलावट खोरों की बल्ले बल्ले
हिन्द भास्कर
सोनभद्र ।
दिवाली व छठ पूजा को देखते हुए मिठाई,खोए,पनीर , घी,तेल की खपत में भारी इजाफा होता है वहीं इन खाद्य पदार्थों की सप्लाई और बिक्री से भारी मुनाफा कमाने के चक्कर में देश भर में मिलावट खोरों की बल्ले बल्ले है।और इससे ऊर्जांचल भी अछूता नहीं रहता है। पिछले सालों में यदा कदा कुछ दुकानों से खाद्य विभाग के नुमाइंदे जांच के नाम पर प्रतीकात्मक खानापूर्ति भी कर रहे थे परंतु इस बार अभी तक कहीं से भी खाद्य पदार्थों के अप मिश्रण को लेकर संबंधित विभाग चिंतित नजर नहीं आ रहा है जबकि बीती रात कई बसों से भारी मात्रा में मावा,पनीर आदि की बड़ी खेप शक्तिनगर के पीडब्लूडी मोड़ और शक्तिनगर बस स्टैंड पर उतारे गए हैं जहां से वो मिठाई दुकानों के कारखाने तक पहुंच गए। सोनभद्र जिले का उर्जांचल का अनपरा,शक्तिनगर , बीना, बीजपुर आदि ऐसे थाना क्षेत्र हैं जिनकी मुख्यालय से दूरी 100 से 120 किमी है जिसके कारण यहां रोज रोज मुख्यालय से आना विभागीय अधिकारियों के लिए कष्ट दायक होता है ऐसे में मिलावट खोरों का बल्ले बल्ले होना लाज़िमी है जनता क्यों न खाद्य पदार्थों को लेकर चिंतित और असमंजस में रहे।वैसे कई समाजसेवियों और चिकित्सकों ने लोगों से जनहित में खाने पीने में सतर्कता बरतने की अपील की है।
What's Your Reaction?