बांग्लादेश के हिंदुओ की जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करे सरकार - राकेश शरण मिश्र

Dec 6, 2024 - 20:53
 0  12
बांग्लादेश के हिंदुओ की जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करे सरकार - राकेश शरण मिश्र

संयुक्त अधिवक्ता महासंघ ने प्रधान मंत्री को पुनः लिखा पत्र

 हिन्द भास्कर ब्यूरो    

 सोनभद्र।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार के विरुद्ध कठोर कदम उठाने के संबंध में संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः पत्र लिखा है। श्री मिश्र ने लिखा है कि विगत कई महीनो से बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्ता पलट के बाद वहां भयानक और दिल को दहला देने वाली अराजकता का माहौल बना हुआ है। अल्पसंख्यक हिंदुओ के नरसंहार एवम मां बहन बेटियों के साथ वहशियाना अत्याचार की खबरे आ रही है जो दिल को दहलाने एवम झकझोर देने वाली और बहुत ही दुखद एवम पीड़ा दायक है। हिंदुओ को चुन चुन कर ना केवल मारा जा रहा है बल्कि उनके चल अचल सम्पत्तियो पर कब्जा भी किया जा रहा है। हिंदू परिवारों के साथ जुल्म और अत्याचार की पराकाष्ठा पार कर चुकी है। ऐसे में भारत सरकार से बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं के जीवन और संपति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत सख्त कदम उठाने की मांग करता हूं। संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र में लिखा है कि प्रधानमंत्री जी आपको सनातन धर्म संस्कृति एवम हिंदुओ की रक्षा के लिए हिंदुओ ने अपना नेता बनाया है और आज बांग्लादेश का हिंदू समाज अत्यंत पीड़ा और तकलीफ में आपकी तरफ बहुत बेबस और कातर भरी निगाहों से देख रहा है। सोशल मीडिया पर बांग्लादेश से आ रही खबरें हृदय को विचलित कर दे रही है। मां बहन बेटियों के साथ सामूहिक बलात्कार और जानवरो की तरह कत्ल किए जाने की खबरे मिल रही हैं।

श्री मिश्र ने मांग किया है कि बांग्लादेश के हिंदुओ के जीवन, सम्मान,परिवार और संपति की सुरक्षा के लिए बांग्लादेश की वर्तमान सरकार के विरुद्ध जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow