#NagarVikasUP_Ka_स्वच्छ _छठ, सोशल मीडिया पर बना देश का नम्बर वन ट्रेंड
#NagarVikasUP_Ka_स्वच्छ _छठ, सोशल मीडिया पर बना देश का नम्बर वन ट्रेंड
लखनऊ(हिन्द भास्कर):- सूर्य उपासना के महापर्व छठ के पावन अवसर पर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने लखनऊ के लक्ष्मण मेला घाट पर पहुंचकर भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और प्रदेशवासियों के सुख, शांति, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामना की। श्रद्धालुओं की भीड़ और हल्की बूंदाबांदी के बीच मंत्री ने स्वयं घाट पर पहुंचकर पूजन-अर्चन में सहभागिता की तथा वहां उपस्थित श्रद्धालुओं से संवाद किया।
इस अवसर पर नगर विकास मंत्री ने कहा कि छठ महापर्व भारतीय संस्कृति का वह प्रतीक है जो अनुशासन, समर्पण, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का अद्भुत संदेश देता है। छठ पर्व के अवसर पर नगर विकास विभाग की पहल सोशल मीडिया पर भी खूब सराही गई। #NagarVikasUP_Ka_स्वच्छ_छठ, सोशल मीडिया पर देश में नम्बर वन पर ट्रेंड किया। #Swachh_ChhathIn_UpCities, #UpCitiesKaSwachhChhath और #NagarVikasVibhag जैसे हैशटैग पूरे दिन ट्विटर (X), फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ट्रेंड करते रहे।
प्रदेश के विभिन्न नगरों से नागरिकों ने स्वच्छ घाटों, प्रकाशित मार्गों और श्रद्धालुओं के स्वागत की तस्वीरें साझा करते हुए विभाग की पहल की प्रशंसा की। सोशल मीडिया पर यह अभियान ‘स्वच्छता के साथ श्रद्धा’ की एक मिसाल बन गया, जिससे प्रदेश के सभी नगरों में स्वच्छता के प्रति नई चेतना दिखाई दी।
हल्की बारिश के बीच घाटों पर की गई समुचित व्यवस्था व सफाई नजर आई। मंत्री श्री शर्मा ने नगर निगम जल निगम विद्युत विभाग और प्रशासनिक विभाग प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों का निरीक्षण किया उन्होंने घाटों की सफाई प्रकाश व्यवस्था पेयजल आपूर्ति सुरक्षा प्रबंध यातायात नियंत्रण जैसे सभी पहलुओं का जायजा लेते हुए संतोष जताया।
इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से सफाई कर्मियों विद्युत कर्मियों फायर सर्विस पुलिस बल एवं नगर निगम के कार्य को का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि सभी ने अपने कर्तव्य और समर्पण से श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया है। इस अवसर पर नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
