इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने इन्वेस्ट यूपी के सीईओ से MSME से जुड़े मामलों को लेकर की मुलाकात
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने इन्वेस्ट यूपी के सीईओ से MSME से जुड़े मामलों को लेकर की मुलाकात

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) का प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को इन्वेस्ट यूपी सीईओ विजय किरण आनंद से मिलकर MSME से जुड़े लंबित मामलों एवं शिकायतों पर विस्तृत रिपोर्ट के साथ अपना मत स्पष्ट किया। जिस पर सीईओ ने संज्ञान लेते हुए सम्बंधित टीम को IIA द्वारा प्रस्तुत समस्त मामलों एवं सुझावों को सूचीबद्ध कर जल्दी ही समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में सीईओ ने IIA द्वारा प्रस्तुत गोरखपुर विकास प्राधिकरण से सम्बंधित लंबित मामले, ODOP के प्रोत्साहन, MSME डेवलपमेंट पार्क, टूरिज्म एवं बेयर हाउस सेक्टर में कार्य सरलता, निर्यात भण्डारण में अधिक मजबूती एवं वैश्विक व्यापार पुनर्गठन के सम्बन्ध में ODOP उत्पादों के लिए बाजार तक पहुंच की सुविधा, इंसेंटिव भुगतान के लंबित मामलों में पालिसी अनुरूप आहर्ता में संशोधन, औद्योगिक निवेश और रोजगार प्रोत्साहन नीति 2017 के अंतर्गत स्टाम्प ड्यूटी के प्रतिपूर्ति भुगतान, चमड़ा एवं जूते उद्योग पालिसी 2025 के अतर्गत सूक्ष्म और लघु स्तर के उद्योगों को शामिल करने का सुझाव, चावल और रोलर आटा मिलों के लिए पूंजीगत सब्सिडी, खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के लिए मंडी शुल्क छूट नीति में व्यावहारिक सुधार की आवश्यकता, ओपन एक्सेस कनेक्शन सीमा 100 किलोवाट करने सम्बन्धी प्रस्ताव गंभीरता से सुने।
इसके साथ ही सी.ई.ओ से मुजफ्फर नगर में स्टील प्लांट के विस्तारीकरण में आवश्यक 132 किलोवाट की ट्रांसमिशन लाइन निर्माण में हो रहे अवरोध एवं उत्तर प्रदेश के गुड एवं खंडसारी उद्योग से जुडी इकाइयों की मंडी शुल्क समाधान योजना से सम्बंधित आवश्यक सूचना देते हुए आवश्यक सुझावों पर बातचीत भी हुई। MSME से सम्बंधित मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए सरल कार्यप्रणाली बनाए जाने की आवश्यकता पर भी बातचीत हुई। IIA के प्रतिनिधिमंडल में सीनियर वाईस प्रेसिडेंट अलोक अग्रवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार अग्रवाल, मंडल चेयरमैन दिनेश बरासिया एवं हेड ऑफिस से डिप्टी डायरेक्टर अभिषेक शर्मा शमिल थे।
What's Your Reaction?






