इन्वेस्ट यूपी ने जीसीसी को बढ़ावा देने के लिए क्रेडाई के साथ किया राउंडटेबल बैठक का आयोजन

इन्वेस्ट यूपी ने जीसीसी को बढ़ावा देने के लिए क्रेडाई के साथ किया राउंडटेबल बैठक का आयोजन

Aug 19, 2025 - 22:24
 0  14
इन्वेस्ट यूपी ने जीसीसी को बढ़ावा देने के लिए क्रेडाई के साथ किया राउंडटेबल बैठक का आयोजन

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- राज्य की निवेश प्रोत्साहन एजेंसी इन्वेस्ट यूपी ने अपने कार्यालय में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शशांक चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में क्रेडाई के प्रतिनिधियों, अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर्स और वाणिज्यिक स्पेस प्रदाताओं ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य उत्तर प्रदेश को वैश्विक क्षमता केंद्र (जीसीसी) के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित करने की संभावनाओं पर चर्चा किया गया।

बैठक में उत्तर प्रदेश के कुशल कार्यबल, किफायती अवस्थापना, बेहतर कनेक्टिविटी और जीसीसी नीति -2024 की विशेषताओं को रेखांकित किया गया। राज्य में हर साल 2 लाख से अधिक तकनीकी स्नातक, 8,000+ उच्च शिक्षा संस्थान उपलब्ध हैं। अन्य विकसित केंद्रों की तुलना में 40% तक लागत लाभ है। नीति के तहत पूंजी व पेरोल सब्सिडी, ईपीएफ प्रतिपूर्ति और निवेशकों के सुगम ऑनबोर्डिंग हेतु समर्पित सहायता प्रकोष्ठ जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।

राज्य सरकार ने जीसीसी पारिस्थितिकी तंत्र को सहयोग देने के लिए रियल एस्टेट क्षेत्र की अहम भूमिका पर बल दिया। सरकार ने इसे बढ़ाने के लिए हब-एंड-स्पोक मॉडल पर काम कर रही है। जिसमें नोएडा को वैश्विक हब, लखनऊ को उभरता हुआ हब, और आगरा, मेरठ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी व प्रयागराज को सैटेलाइट सेंटर्स के रूप में विकसित किया जाएगा। बैठक के दौरान क्रेडाई सदस्यों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

डेवलपर्स ने बताया कि वे पहले से ही आईटी और आईटीएस कंपनियों और कुछ जीसीसी प्लेयर्स को ऑफिस स्थान उपलब्ध करा रहे हैं और अब इन्वेस्ट यूपी के साथ समन्वय कर अपनी वाणिज्यिक कार्यस्थल इन्वेंट्री को साझा करेंगे। कुछ डेवलपर्स ने यह भी बताया कि उनके पास कस्टमाइज्ड अवस्थापना पहले से उपलब्ध है, जिसे जीसीसी की आवश्यकताओं के अनुसार परिवर्तित किया जा सकता है।

बैठक में लखनऊ के एआई सिटी, आईटी सिटी, सीजी सिटी तथा यीडा का फिनटेक पार्क जैसे आगामी प्रोजेक्ट्स राज्य में भविष्य के लिए फ्यूचर-रेडी जीसीसी इकोसिस्टम को मजबूती प्रदान करेंगे। इस संवाद में क्रेडाई सदस्य और कुछ प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियाँ जैसे- शालीमार ग्रुप, बीबीडी विराज, ऋषिता डेवलपर्स और एल्डेको हाउसिंग तथा अन्य प्रतिष्ठित ब्रांड के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow