सीताकुंड घाट का छठ पर्व को देखते हुए मंत्री ए. के. शर्मा ने किया औचक निरीक्षण, दी सभी को बधाई

सीताकुंड घाट का छठ पर्व को देखते हुए मंत्री ए. के. शर्मा ने किया औचक निरीक्षण, दी सभी को बधाई

Oct 26, 2025 - 11:29
 0  22
सीताकुंड घाट का छठ पर्व को देखते हुए मंत्री ए. के. शर्मा ने किया औचक निरीक्षण, दी सभी को बधाई

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- जौनपुर से लखनऊ लौटते समय सुल्तानपुर जनपद में गोमती नदी स्थित सीताकुंड घाट का नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने छठ पर्व की तैयारियों के दृष्टिगत औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने घाट की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारीयो को निर्देश दिए कि घाट पर और बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मंत्री ने विद्युत विभाग की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि छठ पर्व आस्था, अनुशासन और स्वच्छता का प्रतीक है।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी विभाग परस्पर समन्वय के साथ कार्य करें ताकि श्रद्धालु सुगमता एवं श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना कर सकें। इस अवसर पर मंत्री ने स्थानीय श्रद्धालुओं से बात की, उनकी आवश्यकताओं की जानकारी ली और सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों पर फीडबैक प्राप्त किया। वहीं श्रद्धालुओं ने व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और नगर विकास मंत्री का आभार व्यक्त किया।

मंत्री ने सभी श्रद्धालुओं एवं नागरिकों को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दिया और कहा कि यह पर्व सामाजिक एकता, स्वच्छता और सूर्य उपासना के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow