मोहर्रम एवं आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए ड्रोन कैमरों से की जा रही निगरानी
मोहर्रम एवं आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए ड्रोन कैमरों से की जा रही निगरानी

प्रतापगढ(हिन्द भास्कर):- मोहर्रम व आगामी त्योहारों को देखते हुए प्रतापगढ़ एसपी के निर्देशन में बढ़ाई जा रही सतर्कता– ड्रोन कैमरों से की जा रही निगरानी प्रतापगढ़ जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों के माध्यम से संवेदनशील स्थलों, मार्गों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों एवं संभावित जुलूस मार्गों की निगरानी की जा रही है। ड्रोन निगरानी के माध्यम से किसी भी अराजक तत्व की संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल प्रभाव से नियंत्रण सुनिश्चित किया जा रहा है।
ड्रोन कैमरों से निगरानी", एक आधुनिक पहल के रूप में प्रतापगढ की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी एवं तकनीक-संपन्न बना रही है। प्रतापगढ़ एसपी पुलिस डॉ0 अनिल कुमार के कुशल निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में आज प्रतापगढ़ में मोहर्रम व आगामी त्योहारों के मद्देनज़र कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एक विशेष सतर्कता अभियान चलाया गया।
इस क्रम में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों के माध्यम से संवेदनशील स्थलों, मार्गों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों एवं संभावित जुलूस मार्गों की निगरानी की गई। सभी थाना प्रभारीगण को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सतत गश्त, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग एवं सामुदायिक संवाद के माध्यम से माहौल शांतिपूर्ण बनाए रखें।
जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति या समूह सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास न कर सके। किसी भी प्रकार की अफवाह, भ्रामक सूचना या सांप्रदायिक/जातीय उन्माद फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?






