नहीं रहे पत्रकारों के चाचा मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी
नहीं रहे पत्रकारों के चाचा मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी
हिन्द भास्कर परिवार ने अपने वरिष्ठ सलाहकार संपादक को अर्पित की विनम्र श्रद्धांजलि
लखनऊ/सोनभद्र(हिन्द भास्कर):- हिन्द भास्कर परिवार ने अपने साथी सलाहकार संपादक के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए उनके योगदान को याद करते हुए पूरे हिन्द भास्कर परिवार की ओर से भावभीनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
गौर तलब हो कि मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी मूलतः गोरखपुर के निवासी थे लेकिन उनकी कर्मभूमि सोनभद्र के डाला सीमेंट फैक्ट्री में कर्मचारी नेता से प्रारंभ हुई और फैक्ट्री के बंद होने के बाद उन्होंने कलम को अपनी धार बनाया और कई दर्जन जनपद में उनके बनाए पत्रकार आज विभिन्न समाचार पत्रों सोशल मीडिया में अपनी हम भूमिका निभा रहे हैं और स्वयं वह कई अनेक पत्र पत्रिकाओं में सलाहकार की भूमिका में महती योगदान दिया।
श्री द्विवेदी अपने पिछे दो पुत्रों और एक पुत्री का भरा पूरा परिवार छोड़कर गए हैं। पिछले 30 नवंबर की रात 3 बजे बाथरूम से लौटकर आते वक्त बिस्तर के पास गिर जाने से उनके कमर में फ्रैक्चर मौत का कारण बना। 77 वर्षीय श्री द्विवेदी जी का 17 जनवरी को जन्मदिन हर वर्ष पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है यह बहुत ही दुख का विषय है कि इस बार 17 जनवरी उनके जन्मदिन पर हम उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद करेंगे पुनः श्री द्विवेदी को हिन्द भास्कर परिवार की तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि !
उधर सोमवार का दिन सोनभद्र के कलमकारों के लिए दुखद खबर लेकर आया जब जंगल की आग की तरह उनके प्रणेता पत्रकारिता जगत के पितामह पंडित मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी का मध्य रात्रि काशी में गोलोक गमन हो गया। यह खबर खबरनबीशों के लिए अत्यंत कष्टकारी रहा। उनके अन्य साथी,शिष्य उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने वाराणसी निकल गए। मणिकर्णिका घाट पर उनके पुत्र द्वारा अंतिम दाह संस्कार किया गया।
सोनभद्र जनपद मुख्यालय सहित चोपन,ओबरा,डाला,रेणुकूट, दुद्धी अनपरा, शक्तिनगर,घोरावल सहित तमाम जगहों पर कलमकारों ने उन्हें यादकर उनकी सोनभद्र के विकास में कलम से योगदान,कलमकारों के हित में किए जाने वाले भगीरथ प्रयास और पत्रकारों को निष्पक्ष पत्रकारिता के गुणों को याद कर उनकी आत्मा की शांति और श्रीहरि से अपने श्री चरणों में चीर स्थान देकर इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिवार,इष्ट मित्रों शुभचिंतकों को संबल प्रदान देने की प्रार्थना की । श्री द्विवेदी के देहावसान की खबर पर सोनभद्र के अलावा चंदौली,,वाराणसी,भदोही, मिर्जापुर, गोरखपुर, आदि जनपदों से भी शोक संवेदना प्रकट कर उन्हें याद किया गया।हिन्द भास्कर परिवार ने अपने वरिष्ठ सलाहकार संपादक को अर्पित विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया।
What's Your Reaction?