सीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में नाराज पत्रकारों ने एसडीएम को सौपा 5 सूत्रीय ज्ञापन
पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष आयोग का गठन किया जाए, जो इस तरह की घटनाओं की निगरानी और रोकथाम सुनिश्चित करे
सीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में नाराज पत्रकारों ने एसडीएम को सौपा 5 सूत्रीय ज्ञापन
पत्रकारों ने पीड़ित परिवार को न्याय एवं उचित मुआवजे की मांग की है।
श्रीकृष्ण मिश्र हिन्द भास्कर
फरेन्दा महराजगंज
बुधवार को जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब महराजगंज तहसील इकाई फरेंदा के तत्वावधान में पत्रकारों ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम फरेन्दा मुकेश सिंह को सौंपा। ज्ञापन में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजने,हत्या की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराने, दोषियों को कठोरतम सजा देने, स्वर्गीय राघवेंद्र बाजपेई के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए जिससे उनका जीवन यापन सुनिश्चित हो सके । साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष आयोग का गठन किया जाए, जो इस तरह की घटनाओं की निगरानी और रोकथाम सुनिश्चित करे। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार सुधेश मोहन श्रीवास्तव, विष्णु देव त्रिपाठी, केशव मिश्र,प्रदीप अग्रहरि,राहुल पाण्डेय महामंत्री,देवानंद यादव उपाध्यक्ष,राहुल प्रताप सिंह उपाध्यक्ष,सुनील पाण्डेय, विनय श्रीवास्तव,उमेश गुप्ता, सनत त्रिपाठी,उमाकांत विश्वकर्मा,सूर्य प्रताप सिंह,इसराइल खान, दुर्गेश कन्नौजिया,अभिषेक अग्रहरि, अफरोज,धीरेन्द्र त्रिपाठी,जावेद,आदित्य मिश्र, शिव दयाल गिरि, विजय पाण्डेय,विष्णु गुप्ता, सुनील मणि त्रिपाठी,इरफान खान,आशीष मिश्र,गौरी शंकर चौबे,महमूद खान आदि पत्रकार मौजूद रहें।
What's Your Reaction?






