महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए से किया शिष्टाचार भेंट
शिक्षकों की समस्या से अवगत कराया गया

महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए से किया शिष्टाचार भेंट
शासन की योजनाएं और बच्चे हमारी प्राथमिकता : रिद्धि पाण्डेय
श्रीकृष्ण मिश्र हिन्द भास्कर महराजगंज
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष ऋषिकेश गुप्त के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज रिद्धि पाण्डेय से औपचारिक शिष्टाचार भेंट किया। मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुँच कर प्रतिनिधि मंडल द्वारा बीएसए को फूल गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया गया साथ ही शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया। मुलाकात के दौरान बीएसए ने कहा कि शासन की योजनाएं और बच्चे हमारी प्राथमिकता में हैं। सभी शिक्षक समय से स्कूल पहुंचें और बच्चों को बेहतर शिक्षा दें। समय सीमा के भीतर शिक्षकों की शिकायतों व उनसे संबंधित कार्यों का संपादन किया जाएगा। वही महासंघ के जिलाध्यक्ष ने संगठन के तरफ से हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया व साथ ही शिक्षकों के लंबित समस्याओं के त्वरित निस्तारण की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में जिला संगठन मंत्री पवन कुमार शुक्ल, जिला उपाध्यक्ष डॉ गिरींद्र नाथ मिश्र,जिला कोषाध्यक्ष ब्रजेंद्र पटेल, जिला संयुक्त महामंत्री महेंद्र चौहान, जिला मंत्री अभय कुमार दुबे, आनन्द पाल गौतम ब्लॉक अध्यक्ष फरेंदा, ब्लॉक अध्यक्ष निचलौल संतोष कुमार, परतावल महामंत्री दिनेश पांडेय, सदर संयोजक मंतोष गुप्ता,अभिषेक जायसवाल ब्लाक अध्यक्ष नौतनवां, बेचू विश्वकर्मा कार्यकारी ब्लाक अध्यक्ष फरेंदा, अनिल कुमार कोषाध्यक्ष मिठौरा ,डॉ विनय कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?






