गुरु परंपरा मानवता, साहस, धर्म और सत्य के लिए सर्वस्व न्योछावर करने की प्रेरणा देती है: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा की सराहना करते हुए चित्रकला प्रदर्शनी का भी किया अवलोकन ।
लखनऊ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ‘वीर बाल दिवस’ के पावन अवसर पर लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के दिव्य स्वरूप का श्रद्धापूर्वक स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में उन्होंने सहभाग कर गुरु परंपरा, त्याग और बलिदान के महान संदेश को नमन किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी ने ‘वीर बाल दिवस’ तथा साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा की सराहना करते हुए चित्रकला प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि गुरु परंपरा मानवता, साहस, धर्म और सत्य के लिए सर्वस्व न्योछावर करने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि वीर बालकों और गुरु साहिबान का बलिदान देश की आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव मार्गदर्शक रहेगा।
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री जी ने सिख बंधुओं के साथ लंगर छककर समरसता, सेवा और सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, सिख समाज के प्रतिनिधि एवं बच्चे उपस्थित रहे।
भारत के अंदर कौन ऐसा शहर है जहां गुरुद्वारा न हो, भारत के अंदर कौन सी ऐसी जगह है, जहां आज का यह कार्यक्रम न हो रहा हो?
26 दिसंबर के कार्यक्रम हर स्कूल, हर कॉलेज, हर कार्यालय और हर स्थान पर हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई हैं।
— मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी
What's Your Reaction?
