विघ्नहर्ता की भक्ति में डूबा ऊर्जांचल बलिया नाला में गणेश पूजा का भव्य आयोजन

दस दिवसीय गणेशोत्सव में हर दिन भक्ति गीत संगीत जागरण के आयोजन
हिन्द भास्कर , सोनभद्र।
शक्तिनगर। बलिया नाला में 30 वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत इस वर्ष भी गणेश पूजा का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। पूजा महोत्सव की शुरुआत 27 अगस्त को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं खीर भोज के साथ हुई। इसके उपरांत प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
28 अगस्त को बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, वहीं 29 अगस्त को डांडिया कार्यक्रम ने भक्तों को आनंदित किया। 30 अगस्त को देवी जागरण एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन आयोजित है । 31 अगस्त को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें ख्यातिलब्ध कवियों द्वारा अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया जाएगा।
1 सितंबर को रुद्राभिषेक, विशाल शिव चर्चा एवं महा भोग का आयोजन तो 2 सितंबर को सुंदरकांड पाठ के साथ खीर भोज रखा गया है। इसके बाद 3 और 4 सितंबर को श्री हरि कीर्तन का आयोजन किया गया है , इस क्षेत्र में दस दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में हर दिन श्रद्धालुओं द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है।
पूजा महोत्सव का समापन 5 सितंबर को मूर्ति विसर्जन के साथ होगा। पूरे कार्यक्रम में मुख्य यजमान शिव कुमार सविता धर्मपत्नी रीता देवी, सौरव कुमार सविता, धर्मपत्नी श्वेता शर्मा ,चंदा सिंह ,रितेश शर्मा राजू ठाकुर, अंबुज शुक्ला, करण कुमार धोनी, पटेल, कृष्ण कुमार, सूरज कुमार, मोनू शर्मा की सराहनीय भूमिका है।
What's Your Reaction?






