कृषि राज्य मंत्री के नेतृत्व में साहिबजादा दिवस की बैठक हुई संपन्न

कृषि राज्य मंत्री के नेतृत्व में साहिबजादा दिवस की बैठक हुई संपन्न

Dec 20, 2024 - 23:24
 0  11
कृषि राज्य मंत्री के नेतृत्व में साहिबजादा दिवस की बैठक हुई संपन्न

By:- Nirjala

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख द्वारा गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर सिक्ख समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ आगामी 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास पर मनाये जाने वाले साहिबजादा दिवस की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

औलख ने बताया कि साहिबजादा दिवस की तैयारी को लेकर प्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि सिक्खों के 10 वें गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादे बाबा फतेह सिंह और जोरावर सिंह की शहादत के सम्मान में प्रतिवर्ष 26 दिसंबर को साहिबजादा दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि साहिबजादा दिवस का यह कार्यक्रम प्रदेश भर में मनाया जाएगा।

इस अवसर पर सूचना निदेशक शिशिर, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परवेंदर सिंह, गुरुद्वारा आलमबाग के प्रधान निर्मल सिंह, सुरेंद्र सिंह बक्शी, दिलप्रीत सिंह तथा लखविंदर सिंह सहित सिख समुदाय के अनेक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow