लड्डू गोपाल की धूमधाम से मनी छठी, सोंठ के लड्डू का लगा भोग

भगवान श्री कृष्ण की छठी पर सोंठ के लड्डू का लगा भोग, हुआ भंडारे का आयोजन
हिन्द भास्कर
सोनभद्र।
श्रीकृष्ण भगवान की छठी के अवसर पर गुरुवार की देर शाम नगर के रामलीला मैदान में स्थित बांके बिहारी मंदिर में श्री कृष्ण भगवान को भक्तों द्वारा छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया।
इसके पूर्व मंदिर समिति के सदस्यों व श्रद्धालुओं द्वारा राधा कृष्ण की दिव्य आरती की गई इसके पश्चात भजन कीर्तन का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जितेंद्र कुमार सिंह, पवन जैन, प्रमोद गुप्ता, राकेश गुप्ता, आनंद मिश्रा, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
नगर के दूसरे ओर श्रीराम जानकी संकट मोचन मंदिर पर पुजारी राजकुमार पाण्डेय ने भगवान लड्डू गोपाल को सोढ़ के लड्डू का भोग लगाया और इसके पश्यात भव्य भण्डारे एवं भक्ति भजन, गीत संगीत का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर छठी की परंपरा की विशेषता बताते हुए पुजारी राज कुमार पांडेय ने बताया सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार, छठी के दिन षष्ठी देवी की विशेष पूजा-अर्चना करने का विधान है। बच्चे की रक्षक के लिए छठी मनाई जाती है।
उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के बाद छठवें दिन भगवान लड्डू गोपाल को 56 भोग व सोढ़ के लड्डू का भोग लगाने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती है।इस अवसर पर डूंगरमल अग्रवाल, शशिकांत चौबे, संतोष चतुर्वेदी, दादे चौबे, शिवपूजन दुबे, शिवा पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






