नेपाल के पत्रकारों के द्वारा पूरी दुनिया तक पहुचायेगा महाकुम्भ की भव्यता दिव्यता एवं प्रबंधन का अनुभव:- जयवीर सिंह
नेपाल के पत्रकारों के द्वारा पूरी दुनिया तक पहुचायेगा महाकुम्भ की भव्यता दिव्यता एवं प्रबंधन का अनुभव:- जयवीर सिंह

By:- Nirjala
लखनऊ(हिन्द भास्कर):- प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ की भव्यता, गरिमा एवं विशिष्ट प्रबंधन की जानकारी पूरे विश्व तक पहुंचाने के लिए पर्यटन विभाग व्यापक प्रचार प्रसार कर रहा है। इसी कड़ी में नेपाल राष्ट्र के वरिष्ठ पत्रकारों का फैम ट्रिप आयोजित किया गया है। इसके तहत 06 वरिष्ठ पत्रकारों का यह दल कल प्रयागराज पहुंचकर महाकुम्भ की दिव्यता एवं भव्यता की नजदीक से देखेगा।
यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि नेपाल के पत्रकार महाकुम्भ का विशेष आकर्षण, टेंट सिटी, ज्वायराइड और हेरीटेज वाक आदि का अनुभव करेंगे। इसके साथ ही वाटर लेजर शो का विहंगम दृश्य देखने के बाद 23 फरवरी को नेपाल वापस लौटेगे। महाकुम्भ में अब तक लगभग 54 करोड़ श्रद्धालु श्रद्धा की डुबकी लगा चुके हैं। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि भारत और नेपाल की संस्कृति और परंपराएं गहराई से जुड़ी हुई हैं।
इस फैम ट्रिप के माध्यम से हम महाकुंभ के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को प्रदर्शित करना चाहते हैं, जिससे अधिक से अधिक लोग इस भव्य पर्व का अनुभव करें और आध्यात्मिक आनंद प्राप्त करें। जयवीर सिंह ने बताया कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश घरेलू पर्यटन में अग्रणी है। राज्य के विविध पर्यटन स्थलों को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने और फैम ट्रिप्स का आयोजन कर, पर्यटन विभाग राज्य की धार्मिक, आध्यात्मिक और प्राकृतिक धरोहर का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना चाहता है।
उन्होंने बताया कि उ0प्र0 के पर्यटन स्थलों की सामर्थ्य एवं धार्मि तथा अध्यात्मिक अनुभव को पत्रकारगण दुनिया तक पहुंचायेगे। जयवीर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार घरेलू पर्यटन के मामले में देश में प्रथम स्थान पर है। विदेशी पर्यटकों के मामले में भी प्रथम स्थान पर आने के लिए राज्य सरकार ने बजट 2025-26 में चिन्हित धार्मिक स्थलों पर अवस्थापना सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए भारी धनराशि का प्राविधान किया है। इसके अलावा भारत सरकार अपने केन्द्रीय बजट में 50 पर्यटक स्थलों पर बुनियादी सुविधायें सुलभ कराने की घोषणा की है। इसमें से अधिकांश पर्यटन स्थल उ0प्र0 में हैं। इसका लाभ भी देशी-विदेशी पर्यटकों को मिलेगा। साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था में पर्यटन सेक्टर का योगदान भी बढ़ेगा।
What's Your Reaction?






