सूचना विभाग शासन की नीतियों, योजनाओं तथा कार्यक्रमों को आमजन तक पहुँचाने में सेतु का कार्य कर रहा:- विशाल सिंह

सूचना विभाग शासन की नीतियों, योजनाओं तथा कार्यक्रमों को आमजन तक पहुँचाने में सेतु का कार्य कर रहा:- विशाल सिंह

Apr 23, 2025 - 22:33
 0  41
सूचना विभाग शासन की नीतियों, योजनाओं तथा कार्यक्रमों को आमजन तक पहुँचाने में सेतु का कार्य कर रहा:- विशाल सिंह

By:- Nirjala

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- बुधवार को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के नए निदेशक विशाल सिंह ने निदेशक सूचना का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद 2015 बैच के तेज-तर्रार आईएएस अधिकारी विशाल सिंह ने मुख्यालय पं. दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर में वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर विभाग के कार्यो की जानकारी ली और आगामी कार्यों की प्राथमिकताओं पर विचार-विमर्श कर जरूरी निर्देश दिये।

निदेशक सूचना ने बैठक में कहा कि सूचना विभाग शासन की नीतियों, योजनाओं तथा कार्यक्रमों को आमजन तक प्रभावी ढंग से पहुँचाने में सेतु का कार्य कर रहा है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे नवाचार, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ कार्य करें, ताकि राज्य सरकार की उपलब्धियों का जन-जन तक व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके।

विशाल सिंह मूलतः जौनपुर के निवासी हैं। इसके पहले वे नगर आयुक्त अयोध्या नगर निगम तथा उपाध्यक्ष, अयोध्या विकास प्राधिकरण तथा जिलाधिकारी भदोही एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow