बुजुर्ग किसान को चप्पल से मारने वाले पंकज चौधरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कृषि विभाग द्वारा चौधरी खाद भंण्डार का लाइसेंस निलंबित किया गया।

बुजुर्ग किसान को चप्पल से मारने वाले पंकज चौधरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कृषि विभाग द्वारा चौधरी खाद भंण्डार का लाइसेंस निलंबित किया गया।
श्रीकृष्ण मिश्र हिन्द भास्कर
फरेन्दा महराजगंज
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के मामी चौराहा फुलमनहा में चौधरी खाद भंण्डार के संचालक पंकज चौधरी द्वारा बुजुर्ग किसान ब्रह्मदेव चौरसिया पुत्र भरत चौरसिया निवासी लेहड़ा बाजार के साथ बदसलूकी फिर चप्पल से मारने पीटने के बाद दुकान से भगाया गया। बताया जा रहा है कि है बुजुर्ग किसान द्वारा उर्वरक का निर्धारित दर से अधिक दाम देने का विरोध किया गया। इस मामले में जिलाधिकारी महराजगंज के निर्देशन में पुलिस द्वारा स्थानीय थाना बृजमनगंज में मुकदमा संख्या 245/2025 धारा 115(2), 352, 351(3) बीएनएस व 3/7 ईसी एक्ट में दर्ज कर लिया गया। वहीं वरिष्ठ उपनिरीक्षक तारकेश्वर वर्मा, उपनिरीक्षक गजेन्द्र प्रताप सिंह व हेड कांस्टेबल आलोक कुमार की पुलिस टीम ने आरोपी पंकज चौधरी पुत्र स्व उदय सिंह निवासी जगदेवपुर व जैस मोहम्मद पुत्र हुब्बल निवासी जीतपुर फुलमनहा को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई। साथ ही कृषि विभाग द्वारा चौधरी खाद भंण्डार का लाइसेंस निलंबित करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
What's Your Reaction?






