सत्यदीप राम त्रिपाठी ने हाई स्कूल की परीक्षा 92 प्रतिशत अंकों के साथ की उत्तीर्ण
सत्यदीप राम त्रिपाठी ने हाई स्कूल की परीक्षा 92 प्रतिशत अंकों के साथ की उत्तीर्ण

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- सीबीएसई बोर्ड ने आज 10वीं के नतीजों की घोषणा की है। आप को बता दे कि सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं में 93.66 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। जिस में छात्राओं ने 95% और छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.63% रहा।
बच्चे अपना रिजल्ट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों, cbse.gov.in, results.cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। वहीं रुद्रपुर खजनी के निवासी बेनीमाधव राम त्रिपाठी के पौत्र तथा सत्यबीर राम त्रिपाठी के पुत्र सत्यदीप राम त्रिपाठी ने सीबीएसई बोर्ड से हाई स्कूल की परीक्षा 92 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण कर अपने घर परिवार तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया।
ग्रामीण पृष्ठभूमि के इस बालक की सफलता पर सभी ग्रामवासियों ने बधाई दी। सत्यदीप भविष्य में एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर राष्ट्र सेवा करना चाहते हैं।उन्होने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों , मित्रों तथा घर परिवार के लोगों को दिया।
What's Your Reaction?






