वरि0 मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन पर गाड़ियों से होने वाले मानव तस्करी को लेकर एक दिवसीय सेमिनार हुआ सम्पन्न
वरि0 मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन पर गाड़ियों से होने वाले मानव तस्करी को लेकर एक दिवसीय सेमिनार हुआ सम्पन्न

By:- Nirjala
लखनऊ(हिन्द भास्कर):- पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के सभागार में चन्द्रमोहन मिश्र, वरि0 मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन पर रेल गाड़ियों से होने वाले मानव तस्करी के सम्बंध में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन सम्पन्न हुआ।
सेमिनार के प्रारम्भ में चन्द्र मोहन मिश्र, वरि0 मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल/लखनऊ द्वारा मुख्य वक्ता एवं सेमिनार में शामिल होने वाले सभी बल सदस्यों का स्वागत करते हुए बताया कि सभी बलकर्मी स्टेशनों एवं ट्रेनों में ड्यूटी करते समय निगरानी रखे और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा इस तरह की कार्यवाही करते हुए देखे जाने पर उसके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
बबन प्रकाश, काॅनसलटेंट/बीबीए, नई दिल्ली मुख्य वक्ता के द्वारा अपने सम्बोधन के में विगत वर्ष-2024 के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल द्वारा कुल-22 बच्चों को मानव तस्करों से रेस्कयू करने के बावत अच्छे कार्य के लिए सराहना की एवं पूरे भारत में मानव तस्करी के वर्तमान परिदृश्य पर एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया और बच्चों को तस्करों से बचाने के दौरान अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं के साथ-साथ वर्तमान कानूनों के बारे में भी जानकारी दी जिससे कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ करने में सहायक होगी।
उनके द्वारा यह भी बताया गया कि यह एक बहुत ही गम्भीर विषय है इस पर रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस को बहुत ही सतर्क एवं सजग रहने की आवश्यकता है। इस सम्बंध में जे0 जे0 एक्ट एवं बीएनएस में वर्णित सम्बंधित धाराओं के विषय में भी विस्तृत रूप से बताया गया।
सेमिनार में राजकीय रेल पुलिस गोरखपुर एवं लखनऊ अनुभाग के कुल-23 कर्मियों ने भाग लिया। रवि शंकर सिंह, सहायक सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल/लखनऊ, श्रीमती भूवनेश्वरी, निरीक्षक/यात्री सुरक्षा/लखनऊ के साथ-साथ रेलवे सुरक्षा बल, उत्तर रेलवे एवं पूर्वोत्तर रेलवे के एन्टी ह्रयूमन ट्रेफिकिंग युनिट के विभिन्न रैंको के कुल-129 बल सदस्य भी सेमिनार में उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






