प्रधानाचार्य के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग
हिन्द भास्कर, महराजगंज।
उ० प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक संघ के जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र पाण्डेय की अध्यक्षता में स्थानीन सेठ आनन्दराम जयपुरिया इ० का० में सम्पन्न हुई ।जिसमें संघ ने एक सुर में नेशनल इण्टर कॉलेज भदोही के प्रधानाचार्य श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह की निर्मम हत्या की निन्दा की गई एवं सरकार से मांग की गई कि हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं यथोचित कानूनी कार्रवाई शीघ्र नहीं हुई तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार एवं प्रशासन की होगी ।जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र पाण्डेय ने बैठक को संबोधित करते हुए हथियारों की गिरफ्तारी एवं परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा एवं अन्य विभागीय लाभ शीघ्रातिशीघ्र दिए जाने की मांग की। प्रधानाचार्य जाकिर हुसैन ने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए हत्यारों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। बैठक में विद्यालय के सभी शिक्षाको एवं कर्मचारियों ने सरकार से शीघ्र ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग की। बैठक में श्रीकान्त प्रसाद, सतीश पाठक, राकेश कुमार, सोनल वर्मा, प्रवीण वर्मा, अजय सोनकर, अवधेश सिंह, आनन्द पाठक, राकेश चौरसिया, शरद पाण्डेय, उमारमन सिंह, महेन्द्र प्रसाद, जनार्दन प्रसाद, महेन्द्र प्रसाद, ओंकार, प्रसाद डा० राजेश पाण्डेय, रमाकृष्ण यादव, विजय कुमार, श्रीमती रंजू यादव कालिन्दी देवी सहित सभी शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन उ०प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ के शाखा मन्त्री सुनील कुमार चौधरी ने किया।
What's Your Reaction?