श्रीराम चरित मानस उत्कृष्ट चरित्र निर्माण का ग्रन्थ - मानस मर्मज्ञ भक्तराज पं० नाना लाल राजगुरु

Oct 24, 2024 - 17:47
 0  28
श्रीराम चरित मानस उत्कृष्ट चरित्र निर्माण का ग्रन्थ -  मानस मर्मज्ञ भक्तराज पं० नाना लाल राजगुरु

अमरेश मिश्र 

हिन्द भास्कर 

रेणुसागर पावर डिविजन में त्रिदिवसीय राम कथा प्रवचन 

अनपरा

रेणुसागर पावर डिविजन में मानस मर्मज्ञ भक्तराज पण्डित नाना लाल राजगुरुजी द्वारा त्रिदिवसीय राम कथा प्रवचन दिनांक 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक सुमंगलम भवन रेणुसागर में आयोजित है ।

कथा के प्रथम दिन यूनिट हेड आर पी सिंह ने राम चरित मानस ग्रन्थ का पूजन एवं माल्यार्पण कर कथा शुभारंभ किया तथा उपस्थित लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने तथा कथा का श्रवण करने का अनुरोध किया और कहा कि रामायण एक पुस्तक नहीं बल्कि एक ग्रन्थ है जिससे हमें आदर्श जीवन अपनाने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर हेड एच आर शैलेश सिंह, ऑपरेशन हेड मनीष जैन, प्रणव सोनी, मृदुल भारद्वाज, यूनियन के मंत्री विजय झा, निर्दोष सिंह, संतोष तिवारी, तथा अन्य कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डी पी सिंह, ए डी पाण्डेय,अशोक द्विवेदी, सुनील श्रीवास्तव,मुकेश श्रीवास्तव,सदानंद पांडेय, रंजीत सिंह, सनोज , मुरारी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow